Home > देश के टॉप 10 कंपनियों में से 7 के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 67,622 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी
opoyicentral
Opoyi Central

4 years ago .New Delhi, Delhi, India

देश के टॉप 10 कंपनियों में से 7 के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 67,622 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी

  • सर्वाधिक मार्केट कैपिटलाइजेशन में HDFC बैंक और ICICI बैंक रहे.
  • रिलायंस, इन्फोसिस और एयरटेल के बाजार मूल्यांकन में गिरावट.
  • सात कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 67,622.08 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई.

Written by:Sandip
Published: August 23, 2020 09:51:10 New Delhi, Delhi, India

देश की टॉप 10 मूल्यवान कंपनियों में से सात के मार्केट कैपिटलाइजेशन में पिछले सप्ताह 67,622.08 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. इसमें सर्वाधिक लाभ में HDFC बैंक और ICICI बैंक रहे.

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), HDFC बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. (HUL), HDFC, कोटक महिंद्रा बैंक, ICICI बैंक और ITC लाभ में रहीं जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज लि., इन्फोसिस और भारती एयरटेल के बाजार मूल्यांकन में गिरावट दर्ज की गयी.

HDFC बैंक का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) पिछले सप्ताह 28,183.55 करोड़ रुपये उछलकर 5,97,051.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

वहीं ICICI बैंक का बाजार मूल्यांकन 21,839.67 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 2,55,929.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एचयूएल का एमकैप 6,848.94 करोड़ रुपये बढ़कर 5,17,641.12 करोड़ रुपये रहा.

इसी तरह, कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 6,241.25 करोड़ रुपये बढ़कर 2,65,097.18 करोड़ रुपये पहुंच गया जबकि एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 1,858.87 करोड़ रुपये मजबूत होकर 3,22,872.98 करोड़ रुपये रहा.

साफ्टवेयर कंपनी TCS का बाजार पूंजीकरण 2,157.62 करोड़ रुपये बढ़कर 8,43,611.13 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं आईटीसी का एमकैप 492.18 करोड़ रुपये मजबूत होकर 2,42,280.13 करोड़ रुपये रहा.

इसके विपरीत, रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 20,507.97 करोड़ रुपये घटकर 13,19,705.53 करोड़ रुपये पर आ गया.

भारतीय एयरटेल का एमकैप 4,855.45 करोड़ रुपये घटकर 2,83,688.98 करोड़ रुपये तथा इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 1,972.11 करोड़ रुपये कम होकर 4,04,151.80 करोड़ रुपये पर आ गये.

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स में पिछले सप्ताह 557.38 अंक यानी 1.47 प्रतिशत की तेजी रही.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved