Home > EMI पेमेंट्स, सैलरी और पेंशन से जुड़े नियमों में 1 अगस्त से होने जा रहे बदलाव, जानें कैसे
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

EMI पेमेंट्स, सैलरी और पेंशन से जुड़े नियमों में 1 अगस्त से होने जा रहे बदलाव, जानें कैसे

  • अब जरुरी वित्तीय काम के लिए आपको इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
  • वेतन या पेंशन के लिए अब वर्किंग दिनों का आपको इंतजार नहीं करना होगा.
  • RTGA सर्विसेज अब 24 घंटे और सातों दिन मिल सकेंगी.

Written by:Sneha
Published: July 25, 2021 07:42:39 New Delhi, Delhi, India

RBI ने नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (NACH) के नियमों में बदलाव करने जा रही है. 1 अगस्त, 2021 से ये बदलाव होने वाले हैं और इसमें सैलरी, पेंशन और ईएमआई के भुगतान से जुड़े कोई भी काम अब शनिवार, रविवार या किसी छुट्टी के कारण रुकेंगे नहीं. अब आपको वित्तिय काम के लिए किसी भी छुट्टी का इंतजार नहीं करना होगा. अब आपको अपनी सैलरी या पेंशन के लिए वर्किंग डेट का भी इंतजार नहीं करना होगा. ये सर्विसेस आपको अब पूरे हफ्ते मिलने वाली है.

यह भी पढ़ें- Kargil Vijay Diwas: कारगिल के वीरों पर आधारित ये हैं 5 बॉलीवुड फिल्में

कभी-कभी क्या होता है कि महीने के पहले दिन ही वीकेंड हो जाता है जिसके कारण बहुत से लोगों को सैलरी के लिए इंतजार करना होता है. जून की क्रेडिट पॉलिसी रिव्यू के दौरान, आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने ग्राहकों की सुविधा के लिए ऐसी घोषणा की थी और अब 27×7 रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट, एनएसीएच का लाभ उठाने के लिए 1अगस्त 2021 से हफ्ते के सभी दिनों में लागू करने का प्रस्ताव है. 

RBI के मुताबिक, NACH लाभार्थियों के लिए डायरेक्ट बेनिफिट्स ट्रांसफर के लिए लोकप्रिय हो गया है. प्रमुख डिजिटल मोड के तौर पर भी उभरा है जो कोविड 19 संकट के दौरान सरकारी सब्सिडी के समय पर और पारदर्शी ट्रांसफर में मदद कर सकता है. अब बैंक में काम कर रहे लोगों छुट्टी तो मिलेगी लेकिन छुट्टी के कारण 1 अगस्त, 2021 से किसी का काम नहीं रुकेगा.

यह भी पढ़ें- The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा की गैंग ने लगवा ली वैक्सीन, होने वाला है शो का आगाज

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved