Home > Bank Holidays: मार्च के महीने में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखे छुट्टियों की पूरी लिस्‍ट
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Bank Holidays: मार्च के महीने में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखे छुट्टियों की पूरी लिस्‍ट

  • मार्च महीने का आगाज महाशिवरात्रि के साथ होगा.
  • मार्च के महीने में बैंक कुल 13 दिन बंद रहेंगे.
  • मार्च के तीसरे हफ्ते में होली का भी त्यौहार है.

Written by:Kaushik
Published: February 28, 2022 10:56:31 New Delhi, Delhi, India

साल 2022 का तीसरा महीने यानि मार्च (March) की शुरुआत कल से होने वाली है. केंद्रीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने मार्च 2022 की बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस महीने का आगाज महाशिवरात्रि के साथ होगा. इस अवसर पर देश के अधिकतर जोन में बैंकों में छुट्टी रहेगी. मार्च के तीसरे हफ्ते में होली का भी त्यौहार है. तो इस मौके पर भी बैंकों में कामकाज नहीं होगा. जानकारी के लिए बात दें कि अगर आप मार्च के महीने में बैंक से संबधित कोई काम करने वाले है. तो इससे पहले आप बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर ले. आरबीआई की तरफ से जारी की गई लिस्ट के मुताबिक, मार्च के महीने में बैंक कुल 13 दिन बंद रहेंगे.

यह भी पढ़ें:  TPSC Recruitment: त्रिपुरा लोक सेवा आयोग ने निकाली भर्ती, सैलरी होगी 86,300 रुपये प्रति माह

RBI के मुताबिक, मार्च महीने कुल 13 दिनों की छुट्टी रहेगी. जिसमें 4 रविवार भी शामिल हैं. यह सभी छुट्टियां ऐसी नहीं हैं जो पूरे देश में एक साथ लागू होती है. कुछ छुट्टियां ऐसी भी हैं जो राज्यों के हिसाब रहेंगी. बता दें कि मार्च के महीने में दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों की छुट्टी रहती है.

ये है बैंकों में छुट्टियों की तारीखें

1 मार्च- हैदराबाद, जम्मू, ,अहमदाबाद, बेलापुर,रांची,भोपाल, भुवनेश्वर,कोच्चि, मुंबई, श्रीनगर, लखनऊ, रायपुर, कानपुर , देहरादून,चंडीगढ़,नागपुर, बेंगलुरु, जयपुर में महाशिवरात्रि की छुट्टी रहेगी.

3 मार्च- गंगटोक में लोसर की छुट्टी रहेगी.

4 मार्च- आइजोल में चपचार कुट की वजह से बैंक बंद रहेंगे.

6 मार्च- रविवार की अवकाश.

12 मार्च- दूसरा शनिवार का अवकाश.

13 मार्च- रविवार का अवकाश.

17 मार्च- लखनऊ, कानपुर, देहरादून और रांची में होलिका दहन पर बैंक बंद रहेंगे.

यह भी पढ़ें:   Indian Navy Recruitment 2022: इंडियन नेवी में एसएससी ऑफिसर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन

18 मार्च- देहरादून, जम्मू, जयपुर, चंडीगढ़, कानपुर,कानपुर,नागपुर, रांची, रायपुर, श्रीनगर , भोपाल, कोच्चि, लखनऊ,हैदराबाद, बेलापुर,अहमदाबाद, भुवनेश्वर, मुंबई, बेंगलुरु और तिरुवनंतपुरम में होली की छुट्टी रहेगी

19 मार्च- इंफाल, भुवनेश्वर और पटना में होली/याओसांग की वजह से बैंक बंद रहेंगे.

20 मार्च- रविवार अवकाश

22 मार्च- बिहार दिवस पर पटना में बैंक बंद रहेंगे

26 मार्च- चौथा शनिवार की छुट्टी.

27 मार्च- रविवार अवकाश.

यह भी पढ़ें:  Bank Recruitment 2022: इस बैंक ने निकाली बंपर भर्तियां, 10वीं पास मौके को हाथ से न जाने दें

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved