Home > Vikram Samvat 2080: हिंदू नववर्ष शुरू होते ही बदलने वाली हैं इन चार राशियों के जातकों की किस्मत
opoyicentral

Vikram Samvat 2080: हिंदू नववर्ष शुरू होते ही बदलने वाली हैं इन चार राशियों के जातकों की किस्मत

नवरात्रि पहले दिन माता के पहले स्वरूप यानी मां शैलपुत्री की पूजा होती है. (फोटो साभार: Freepik)

  • हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080 की शुरुआत 22 मार्च 2023 से हो रही है.

  • 30 साल बाद न्याय देव शनि कुंभ राशि में विराजमान हैं.

  • ग्रहों के राजा सूर्य देवगुरु बृहस्पति और बुध के साथ मीन राशि में होंगे.


Written by:Gautam Kumar
Published: March 18, 2023 02:00:26 New Delhi

Vikram Samvat 2080: हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080 की शुरुआत 22 मार्च 2023 से हो रही है. ज्योतिषियों का कहना है कि नए साल में प्रमुख ग्रहों की चाल बहुत ही शुभ संकेत दे रही है. इस साल कई राशियों को शुभ फल मिलेंगे. धन, करियर, व्यवसाय और नौकरी के मोर्चे पर अपार लाभ और सफलता मिलेगी. आइए जानते हैं कि विक्रम संवत 2080 में ग्रहों की चाल कैसी रहेगी और किन राशियों के लिए यह साल सबसे भाग्यशाली रहेगा.

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023 Navami: चैत्र नवरात्रि में नवमी कब है? जानें उस दिन की पूजा विधि

मिथुन राशि – हिंदू नववर्ष 2023 मिथुन राशि वालों के पेशेवर जीवन में बहुत ही शुभ फल दे सकता है. आपको प्रमोशन मिल सकता है. व्यापार में सफलता के योग हैं. नए समझौतों पर डील पक्की हो सकती है. आर्थिक मोर्चे पर लाभ की संभावनाएं बढ़ती नजर आ रही हैं.

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: 110 साल बाद चैत्र नवरात्रि पर बन रहा दुर्लभ संयोग, मां दुर्गा को करें प्रसन्न

सिंह राशि- नव संवत 2080 सिंह राशि के जातकों को धन-धान्य के मामले में भरपूर लाभ देगा. पैतृक संपत्ति से लाभ हो सकता है. आय के साधन बढ़ेंगे. खर्च नियंत्रण में रहेंगे. कुल मिलाकर बैंक बैलेंस अच्छा बना रहेगा. परिजनों का सहयोग प्राप्त होगा. नौकरी संबंधी बाधा दूर होगी. कार्यक्षेत्र में विरोधियों की रणनीतियों को विफल करेंगे.

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि में बाल कटवाने से क्या होता है? जानें धार्मिक मान्यता

तुला राशि- तुला राशि के जातकों के लिए हिंदू नववर्ष शुभ फल देने वाला है. आवश्यक लक्ष्यों को प्राप्त कर सकेंगे. ग्रहों के अशुभ प्रभाव से जो काम बिगड़ रहा था, वह अब सुधरता नजर आ रहा है. पेशेवर जीवन में शत्रु हावी नहीं हो पाएंगे. आपको सफलता अवश्य मिलेगी. शिक्षा के क्षेत्र में आपको तरक्की और सम्मान दोनों मिलेंगे.

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: नवारत्रि पर लगाएं नौ देवियों को अलग-अलग भोग, मां दुर्गा होंगी प्रसन्न

धनु राशि- नया संवत 2023 धनु राशि के जातकों के लिए भाग्यशाली साबित होने वाला है. आय के स्रोत बढ़ेंगे. आर्थिक तंगी से बचे रहेंगे. आप अपनी प्रभावशाली वाणी से सबका दिल जीतने में कामयाब रहेंगे. परिवार और दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिलेगा. नौकरी के अच्छे मौके आपको मिल सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved