Home > Sawan Shivratri 2022: सावन शिवरात्रि पर वह काम जो आपको कभी नहीं करना चाहिए
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Sawan Shivratri 2022: सावन शिवरात्रि पर वह काम जो आपको कभी नहीं करना चाहिए

सावन का हर दिन भोलेनाथ को प्रिय है. श्रावण माह में चारों ओर शिवभक्त महादेव की आराधना में डूबे होते हैं. सावन के हर सप्ताह में सोमवार पर जलाभिषेक के लिए शिवालयों में भीड़ लगी रहती है.

Written by:Stuti
Published: July 26, 2022 07:29:26 New Delhi, Delhi, India

Sawan Shivratri 2022: 26 जुलाई 2022 को सावन शिवरात्रि (Sawan shivratri 2022 date) मनाई जा रही है. सावन का हर दिन भोलेनाथ को प्रिय है. श्रावण माह में चारों ओर शिवभक्त महादेव की आराधना में डूबे होते हैं. सावन के हर सप्ताह में सोमवार पर जलाभिषेक के लिए शिवालयों में भीड़ लगी रहती है. कहते हैं शिवलिंग पर मात्र एक लौटा जल चढ़ाने से वो भक्तों की समस्त समस्या का निवारण हो जाता है. शिवरात्रि पर लोग व्रत भी रखते हैं, तो चलिए जानते हैं कि शिवरात्रि के व्रत में क्या-क्या नहीं करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Sawan Shivratri 2022 Jal Time: सावन शिवरात्रि पर जलाभिषेक का शुभ मुहूर्त, जानें पूजा विधि

सावन शिवरात्रि के दिन क्या ना करें

1. सावन शिवरात्रि के व्रत में फलाहार लिया जाता है. इसमें अन्न ग्रहण नहीं करते. अगले दिन व्रत का पारण करने के बाद ही अन्न ग्रहण किया जाता है.

2. सावन शिवरात्रि का व्रत कर रहे हैं तो दिन में नहीं सोना चाहिए.

3. ध्यान रखें कि इस दिन घर में किसी व्यक्ति को लहसुन, प्याज या मांस-मंदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए.

4. सावन शिवरात्रि की पूजा में भूलकर भी तुलसी का उपयोग नहीं करना चाहिए.

5. सावन शिवरात्रि व्रत में किसी भी प्रकार की खट्टी चीजों का भी सेवन करने से बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Sawan Shivratri 2022 Status, Quotes And Wishes: सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश देखें

सावन शिवरात्रि के दिन क्या करना चाहिए

1. सावन शिवरात्रि का व्रत कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि इस दिन खान-पान से लेकर विचार तक सबकुछ सात्विक होना चाहिए.

2. सावन शिवरात्रि के दिन मंदिर में जाकर शिवलिंग का जलाभिषेक अवश्य करें. इस दौरान पीतल के लोटे में दूध, दही, शहद, गंगाजल और पानी मिलाकर उसका पंचामृत बनाएं और उसे शिवलिंग पर अर्पित करें.

यह भी पढ़ें: Sawan Shivratri Ke Upaye: सावन शिवरात्रि पर करें ये खास उपाय, होगी धनवर्षा

3. शिवलिंग पर धतूरा, बेलपत्र, भांग और फूल अर्पित करने चाहिए. इसके बाद धूप और घी का दीपक जलाएं. फिर शिव चालीसा का पाठ करें और आरती पढ़ें.

4. सावन शिवरात्रि का वत कर रहे हैं तो ब्रह्मचर्य का पालन अवश्य करना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved