Home > Diwali 2022 पर मां लक्ष्मी को लगाएं इन 5 चीजों का भोग, घर में होगी पैसों की बरसात!
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Diwali 2022 पर मां लक्ष्मी को लगाएं इन 5 चीजों का भोग, घर में होगी पैसों की बरसात!

देशभर में आज दिवाली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. अगर आप इस पवित्र त्योहार पर मां लक्ष्मी को खुश करना चाहते हैं तो इन 5 चीजों का भोग लगा सकते हैं.

Written by:Vishal
Published: October 24, 2022 08:54:10 New Delhi, Delhi, India

देशभर में आज दिवाली (Diwali) का पवित्र त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोग इस त्योहार के लिए पहले से ही तैयारी शुरू कर देते हैं. लोग अपने घरों की सफाई करते हैं, नए कपड़े खरीदते हैं, दोस्तों व रिश्तेदारों को मिठाइयां बांटते हैं आदि चीजें करते हैं. इस त्योहार पर धन की देवी माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि दिवाली पर मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए किन चीजों का भोग लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Diwali 2022: दिवाली पर ऐसे करें मां लक्ष्मी की पूजा, कभी नहीं होगी पैसों की कमी

1. गुड़ का हलवा

गुड़ का हलवा बनाने के लिए आपको सूजी, गुड़ और मेवों को इस्तेमाल में लेना होगा. आप इस हलवे को मां लक्ष्मी को भोग के रूप में चढ़ा सकते हैं. इसके बाद आप अपने परिवार के साथ इस स्वादिष्ट हलवे का आनंद लें.

2. पंचामृत

आप शहद, दही, दूध, घी और चीनी की सहायता से पंचामृत बना सकते हैं. आप पूजा के दौरान मां लक्ष्मी को इसका भोग लगा सकते हैं. इसके बाद इसे प्रसाद के रूप में सभी को बांटे.

यह भी पढ़ें: Surya Grahan 2022: सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं ना करें ये गलतियां

3. खीर

वास्तु शास्त्र की मानें तो मां लक्ष्मी को खीर बहुत पसंद है. आप चावल को दूध में धीमी गति से पकाकर खीर बना सकते हैं. इसके बाद ऊपर से मेवा डालकर परोस सकते हैं.

4. बूंदी के लड्डू

दिवाली के पर्व पर मां लक्ष्मी के साथ-साथ भगवान गणेश की भी पूजा की जाती है. ऐसा कहा जाता है कि भगवान गणेश को बूंदी के लड्डू या सामान्य लड्डू बहुत पसंद होते हैं. आप इस दिवाली भगवान गणेश और मां लक्ष्मी को बूंदी के लड्डू का भोग चढ़ा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Diwali पर अगर छिपकली समेत दिखाई दे जाएं ये जानवर, तो समझ लो चमकने वाली है किस्मत

5. काजू बर्फी

काजू बर्फी के बिना तो त्योहार में मजा ही नहीं आता. ज्यादातर लोगों को ये मिठाई बहुत पसंद है. लोग इसे बड़े ही मजे ले कर खाते हैं. आप इस दिवाली पर मां लक्ष्मी को काजू की बर्फी का भोग चढ़ा सकते हैं और फिर उसे लोगों में बांट दें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved