Home > Navratri 2023 में इस बार 30 साल बाद कौन सा बन रहा दुर्लभ संयोग, 4 राशियों के लिए होगा बेहद खास
opoyicentral

Navratri 2023 में इस बार 30 साल बाद कौन सा बन रहा दुर्लभ संयोग, 4 राशियों के लिए होगा बेहद खास

इस साल शारदीय नवरात्रि पर 3 शुभ योग बन रहे हैं (फोटोः Freepik)

शारदीय नवरात्रि को हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. सनातन धर्म के पंचांग के अनुसार प्रत्येक साल में चार नवरात्र व्रत पड़ते हैं. नवरात्रि के अवसर पर मां दुर्गा पृथ्वी पर निवास करती हैं.

Written by:Gautam Kumar
Published: October 06, 2023 01:30:00 New Delhi

Navratri 2023: इस साल शारदीय नवरात्रि बुधादित्य योग, शश योग और भद्रा नामक राजयोग में शुरू होने जा रही है. दरअसल, इस बार नवरात्रि में सूर्य और बुध की युति रहेगी. 30 साल बाद शनि अपनी ही राशि कुंभ में, बुध अपनी ही राशि में रहेंगे और भद्र योग बनाएंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा संयोग 30 साल बाद बन रहा है. ऐसे में मां दुर्गा की कृपा और इस शुभ योग के प्रभाव से 4 राशियों को बहुत फायदा होगा. इन राशियों के लोग अपने करियर में खूब तरक्की करेंगे और आर्थिक लाभ प्राप्त करेंगे.

यह भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि से पहले घर से हटा दें ये 4 चीजें, वरना नाराज हो जाएंगी मां दुर्गा

Navratri 2023

वृषभ राशि: वृषभ राशि वालों को मां दुर्गा की कृपा से नवरात्रि के दौरान लंबे समय से रुका हुआ धन मिलने की उम्मीद है. करियर में प्रगति मिलेगी और सत्ता में बैठे लोग आपके काम की सराहना करेंगे. ऑफिस में आपको कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है. इस महीने आपको अपने बच्चे के करियर से जुड़ी कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है.

कर्क राशि: इस माह कर्क राशि वाले लोगों के लिए लाभकारी माना जा रहा है. मां दुर्गा आप पर मेहरबान रहेंगी और आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा और मित्रों के सहयोग से आपके कई रुके हुए कार्य आसानी से पूरे हो जाएंगे. कहीं से नौकरी की अच्छी ख़बर आ सकती है.

तुला राशि: इस महीने तुला राशि वाले लोगों को आर्थिक लाभ होने वाला है. आपको सफलता मिलने के कई शुभ योग बन रहे हैं. नवरात्रि में मां दुर्गा का व्रत करने से आपको मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी. आपको एक से अधिक स्रोतों से आय प्राप्त होगी. जो लोग पहले से बीमार हैं उनके स्वास्थ्य में सुधार होगा. पैतृक संपत्ति से जुड़ा कोई विवाद इस माह सुलझ सकता है.

मकर राशि: इस महीने बुधादित्य योग का बनना मकर राशि वालों के लिए वरदान साबित हो सकता है. नवरात्रि के बीच आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है. आपके करियर में प्रगति होगी और लोहे का कारोबार करने वालों का मुनाफा दोगुनी तेजी से बढ़ेगा. आपके घर में भौतिक सुख के साधनों में वृद्धि होगी.

यह भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2023: इस नवरात्रि हाथी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, समृद्धि और ज्ञान का है प्रतीक

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved