Home > Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी में भगवान गणेश की स्थापना कब और कैसे करें
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी में भगवान गणेश की स्थापना कब और कैसे करें

  • गणेश चतुर्थी के त्योहार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.
  • गणेश जी की प्रतिमा को घर पर स्थापित करने के लिए कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना चाहिए.
  • महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी के त्योहार को बहुत धूम-धाम से मनाया जाता है.

Written by:Vishal
Published: August 19, 2022 02:19:43 New Delhi, Delhi, India

भाद्रपद के महीने में भगवान गणपति को समर्पित 10 दिवसीय गणेश उत्सव को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दौरान भक्त अपने घरों में गणेश जी की पूजा-अर्चना करते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का त्योहार 31 अगस्त 2022 यानी बुधवार को मनाया जाएगा. इस साल का गणेश चतुर्थी बहुत खास होने वाला है क्योंकि बुधवार के दिन होने से इसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आपको गणेश चतुर्थी में भगवान गणेश की प्रतिमा को कब और कैसे स्थापित करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2022: कब है गणेश चतुर्थी? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

गणेश चतुर्थी 2022 में कब और कैसे करें भगवान गणेश की प्रतिमा को स्थापित?

पंचांग के अनुसार, भाद्रपद गणेश चतुर्थी की शुरुआत 31 अगस्त 2022 से शुरू हो रही है. बता दें कि चतुर्थी तिथि की शुरुआत 30 अगस्त को दोपहर 3:33 से शुरू होगी और 31 अगस्त को दोपहर 3:22 पर खत्म. ऐसे में उदया तिथि की मान्यता के अनुसार, गणेश चतुर्थी का व्रत 31 अगस्त 2022, बुधवार को रखा जाएगा. इस दिन भक्त भगवान गणेश की पूजा सुबह 11:05 से दोपहर 1:38 के बीच कर सकते हैं. ये शुभ मुहूर्त रहेगा.

यह भी पढ़ें: Janmashtami 2022: क्यों नहीं हुई थी कृष्ण और राधा की शादी, जानें

एनडीटीवी इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के दिन भक्त अपने घर में भगवान गणपति की प्रतिमा स्थापित कर सकते हैं. इसके बाद धूमधाम से 10 दिनों तक गणपति की पूजा-अर्चना की जाती है. अगर आप गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की प्रतिमा को स्थापित करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले सुबह उठकर स्नान करना होगा. इसके बाद आप किसी चौकी पर लाल वस्त्र बिछाकर उस पर गणेश जी की प्रतिमा को स्थापित करें. अब आप भगवान गणेश को जल से अभिषेक करें.

यह भी पढ़ें: Janmashtami 2022:’मेरे कान्हा’ जुबिन नौटियाल के गाने पर झूम रहें कृष्ण भक्त

अभिषेक के बाद उन्हें अक्षत, दूर्वा दल, फूल, फल, पुष्प माला इत्यादि अर्पित करें. इसके बाद आपको गणपति को लड्डू का भोग लगाना होगा और धूप-दीप से उनकी आरती करें. मान्यतानुसार गणेश चतुर्थी के दिन विधिवत पूजा करने से गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. साथ ही अगर आपके जीवन में कोई कष्ट है तो वो भी दूर हो जाता है. इस दिन गणेश चालीसा का पाठ करना भी बहुत शुभ होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved