गर्मियों में आइस्क्रीम सभी की फेवरेट होती है. चाहे बच्चे हों या बड़े आइस्क्रीम सबकी पहली पसंद होती है. बाजार में आज आइस्क्रीम की इतनी वेराइटीज हैं कि कुछ के बारे में आपको पता भी नहीं होगा. वैसे भी आइस्क्रीम कुछ लोग स्वाद और उसकी कीमत देखकर खरीदते हैं. बाजार में आपको 100, 200 या 1000 रुपये की आइस्क्रीम मिलेगी. अगर अच्छी इंग्रीडिएंट्स से आइस्क्रीम (World’s Most Expensive Ice Cream) बनी हो तो इसकी कीमत और बढ़ जाती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे आइस्क्रीम के बारे में बताएंगे जिसकी कीमत जानकर आपको लगेगा कि इतने में तो आइस्क्रीम की पूरी दुकान आ सकती है. तो चलिए आपको इस बेसकीमती आइस्क्रीम के बारे में बताते हैं. जिसकी कीमत 5 लाख रुपये है. जी हां आपने सही सुना इसकी कीमत 5 लाख रुपये है.

यह भी पढ़ें: Health Benefits of Mulethi: मुलेठी से माइग्रेन का दर्द होगा छूमंतर, सेहत को मिलेंगे ये 4 फायदे

इसकी कीमत सुनकर शायद आपका पसीना छूट गया होगा. लेकिन ये सच है. इस आइस्क्रीम ने गिनीज ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपनी जगह बनाई है. इसे दुनिया की सबसे महंगी आइस्क्रीम (World’s Most Expensive Ice Cream) का दर्जा दिया गया है. हालांकि, इस आइस्क्रीम की कई खासियत है. क्योंकि इसकी कीमत जानकर आपको जरूर लगा होगा कि, ऐसी इसमें क्या खासियत है कि इसकी कीमत 5 लाख रुपये है.

यह भी पढ़ें: आंवला सेहत के लिए होता है रामबाण, लेकिन इन लोगों को इससे दूर रहना चाहिए, वरना जान को हो सकता है खतरा!

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, एक जापानी कंपनी ने इसे तैयार किया है. जिसकी कीमत 8.73,400 जापानी येन यानी की 5.2 लाख भारतयी रुपये है. इस आइस्क्रीम को Cellato नाम की कंपनी ने दुर्लभ और महंगी सामग्रियों का इस्तेमाल कर तैयार किया है.इसमें एल्बा और इटली से लाए गए महंगे व्हाइट ट्रफल का इस्तेमाल किया गया है. वहीं, इस आइस्क्रीम को सही रूप से तैयार करने में करीब 1.5 साल का समय लगा है. अब इस आइस्क्रीम की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. अब इस आइस्क्रीम को खरीदने के बाद आप तो यहीं कहेंगे इसे खाएं या घर में सजाएं.