हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) मनाया जाता है. इस दिन को प्रकृति के संरक्षण के लिए कार्रवाई के लिए एक मंच बनाने और पर्यावरण की रक्षा की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कॉलेजों, स्कूल समेत कई जगहों पर स्पेशल प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है.

यह भी पढ़ें: World Environment Day 2022: जानें विश्व पर्यावरण दिवस का इतिहास और महत्व

विश्व पर्यावरण दिवस ओवरपॉपुलेशन, समुद्री प्रदूषण, सस्टनेबल कंजम्पशन, ग्लोबल वॉर्मिंग और वाइल्ड लाइफ क्राइम जैसे पर्यावरणीय मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए एक मंच रहा है, जिसमें 143 से अधिक देशों की भागीदारी रहती है. आज के समय में बढ़ते प्रदूषण और पर्यावरण का बिगड़ता संतुलन का पूरा विश्व सामना कर रहा है. वातावरण को प्रदूषित करना, नदियों को गंदा करना और जंगलों को काटना आदि की वजह से हम आने वाली पीढ़ी के लिए और प्रकृति का अस्तित्व खत्म करने के लिए खतरनाक वातावरण बना रहे हैं. इस बार विश्व पर्यावरण दिवस की थीम जैव विव‍िधता रखा गया है. आप घर पर रहकर भी विश्व पर्यावरण दिवस मना सकते हैं और पर्यावरण की रक्षा भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.

यह भी पढ़ें: World Environment Day 2022: पर्यावरण दिवस के मौके पर भेजे ये खास संदेश

घर पर रहकर ऐसे मनाएं विश्व पर्यावरण दिवस

-इस दिन आप अपने घर में पौधे या आसपास फिर पेड़ लगाएं. इससे आपको ताजा हवा और घर को पेड़ की छाया मिलेगी. साथ ही पर्यावरण की भी सहायता होगी.

-इस बार अपने घर के सामान को रीसाइकल करने की जरूर ठानें. अपनी फैमिली के सभी सदस्यों को इसका हिस्सा बनाएं और सोचे कि घर के बचे हुए अधिक सामान को किस तरह से रीसाइकल किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: World Environment Day: घर को स्वस्थ रखने के लिए इन 7 बातों का रखें ध्यान

-पॉलीथीन का प्रयोग ना करें. सामान व सब्जी लाने के लिए कपड़े की थैलियां रखें.

-यदि आपको इधर उधर थूकने की आदत है तो सुधारें.

-नई पीढ़ी को पर्यावरण, प्रकृति, पेड़-पौधों व पानी का महत्व समझाएं.

-बिजली के बिल में कटौती करने वाले उपाय सोचें .

यह भी पढ़ें: World Environment Day: रखें इन 7 बातों का ख्याल, घर तक नहीं पहुंचेगा प्रदूषण

-पुराने बल्ब पर जमी धूल पोंछने पर कमरे में दो के बजाय एक ही बल्ब से काम चल जाएगा.

-गर्म पानी से नहाने की आदत को बदलें और स्वस्थ रहें.

-किसी भी पुरानी चीज को फेंकने के बजाय उसका दूसरा प्रयोग जरूर सोचें.

यह भी पढ़ें: भयंकर थकान ने जकड़ लिया है शरीर, तो इन 5 फूड्स को खाएं और पाएं तुरंत एनर्जी