Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से गिरफ्तार किया गया है. पाकिस्तानी रेंजर्स ने 9 मई को इमरान कान को गिरफ्तार किया है. वहीं, इस घटना के बाद इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी PTI के नेता ने दावा किया है कि, इमरान खान के साथ बदसलूकी की जा रही है उन्हें टॉर्चर किया जा रहा है. पीटीआई नेता मुसर्रत चीमा ने दावा किया है कि पुलिस उनके साथ मारपीट कर रही है.

Imran Khan को क्यों किया गया गिरफ्तार

आपको बता दें, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अल कादिर ट्रस्ट के मामले में गिरफ्तार किया गया है. वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक, इस्लमाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने इमरान खान की गिरफ्तारी पर नाराजगी जाहिर की है. कोर्ट का कहना है कि, ये नियमों का उल्लंघन है. क्योंकि उनके कोर्ट में पेश होने से ठीक पहले कोर्ट के बाहर गिरफ्तार किया गया है.

इस्लामाबाद में धारा 144 लागू

घटना के बाद इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं इस्लमाबाद शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है. वहीं, पुलिस की ओर कहा गया है कि वह किसी को भी प्रताड़ित नहीं कर रहे हैं.

पीटीआई के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने भी इमरान के वकील का वीडियो साझा करते हुए कहा कि वह आईएचसी के बाहर बुरी तरह से घायल हैं. इमरान खान के वकील के साथ भी मारपीट की गई है.

वहीं, पहले ही इमरान खान ने कोर्ट के सामने पेश होकर अपनी जान का खतरा बताया था. इसी वजह से वह कोर्ट भी आ रहे थे तो वह कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें लाया जा रहा था.इमरान को गिरफ्तार करने के लिए लाहौर के जमान पार्क में उनके आवास पर पुलिस की छापेमारी सहित कई असफल प्रयासों के बाद पूर्व प्रधानमंत्री को गिरफ्तार किया गया है.