अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court of the United States) द्वारा गर्भपात (Abortion) को असंवैधानिक करार देने के बाद दुनियाभर में इस फैसले के विरोध में प्रदर्शन हो रहे है लेकिन अमेरिका में अचानक पुरुष नसबंदी के मामलों में तेजी आ गई है. आजतक की खबर के अनुसार, बीते कुछ दिनों से यहां के ज्यादातर क्लीनिक पुरुषों की नसबंदी के मामलों से भरे हुए हैं. अमेरिका (America) के अधिकांश लोग पुरुष नसबंदी के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं.

यह भी पढ़े: अमेरिका में गर्भपात का संवैधानिक अधिकार खत्म, जानें भारत में क्या है कानून

ओहियो (Ohio) के क्लीवलैंड क्लिनिक के अनुसार नसबंदी के लिए अब पहले से ज्यादा रिक्वेस्ट आ रही है. क्लीवलैंड क्लिनिक के प्रवक्ता ने कहा कि पहले 1 दिन में 4 रिक्वेस्ट आती थीं लेकिन जब से गर्भपात कानून (Abortion laws in America) को लेकर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है, उसके बाद मात्र एक हफ्ते में 90 रिक्वेस्ट आ चुकी हैं. नसबंदी कराने के इच्छुक लोगों की संख्या 900 फीसदी तक बढ़ी है.

यह भी पढ़े: इस देश में गर्भपात का संवैधानिक अधिकार खत्म, बदला गया 50 साल पुराना कानून

यूरोलॉजिस्ट के पास कॉल्स की भरमार

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से अमेरिका के यूरोलॉजिस्ट के फोन नसबंदी के कॉल्स से भरे हुए है. फ्लोरिडा के नॉर्थ मियामी के एक यूरोलॉजिस्ट डॉ. डेविड रॉबिन्स का कहना है कि उनके पास नसबंदी के बेतहाशा फोन कॉल्स आ रहे हैं. वहीं, कंसास सिटी के एक यूरोलॉजिस्ट डॉ. क्रिश्चियन हेटिंगर के ऑफिस में भी नसबंदी को लेकर लगातार फोन आ रहे हैं. लोग इनसे नसबंदी की प्रक्रिया के बारे में जानना चाहते हैं.

यह भी पढ़े: अरबपति Bill Gates का पहला Resume वायरल, आपने देखा क्या

नसबंदी को लेकर डॉक्टरों की सलाह

नसबंदी के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉस एंजेलिस के सेंटर फॉर मेल रिप्रोडक्टिव मेडिसिन एंड वैसेक्टोमी रिवर्सल के निदेशक डॉ. फिलिप वर्थमैन ने पुरुषों को सावधान किया है. उनके अनुसार जल्दबाजी में नसबंदी का फैसला करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है. उन्होंने कहा, मैं बहुत खुश हूं कि पुरुष अपने स्वास्थ्य और रिप्रॉडक्टिव पसंद को लेकर जिम्मेदारी से काम ले रहे हैं लेकिन अगर आप किसी तरह की सर्जरी कराना चाहते हैं तो आपको इसके बारे में बहुत सोचने की जरूरत है.