लिज ट्रस (Liz Truss) का पूरा नाम मैरी एलिजाबेथ ट्रस है. इनका जन्म 26 जुलाई 1975 में इंग्लैंड के ऑक्सफोर्ड में जॉन केनेथ और प्रिसिला मैरी ट्रस के घर हुआ था. लिज ट्रस को कम उम्र से ही उनके मध्य नाम से जाना जाता है. उनके पिता लीड्स विश्वविद्यालय में शुद्ध गणित के एक एमेरिटस प्रोफेसर हैं और उनकी माता एक नर्स, शिक्षक और परमाणु निरस्त्रीकरण अभियान की सदस्य थीं. लिज ट्रस (Who is Liz Truss) ने वर्ष 1996 में मेर्टन कॉलेज से दर्शन, राजनीति और अर्थशास्त्र की पढ़ाई की है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं शेख हसीना?

कॉलेज के समय लिबरल डेमोक्रेट्स की नेता थीं ट्रस

वह कॉलेज (Liz Truss Education) में पढ़ाई के दौरान लिबरल डेमोक्रेट्स पार्टी (Liberal Democrats Party) के लिए प्रचार करतीं थीं. इसके अतिरिक्त लिज ट्रस लिबरल डेमोक्रेट्स यूथ एंड स्टूडेंट्स की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य भी रहीं. उन्होंने छात्रनेता ने तौर पर लेबर पार्टी के लिए अधिक प्रचार किया. लेकिन स्नातक की पढ़ाई समाप्त होने के दौरान 1996 में उन्होंने डेमोक्रेट्स छोड़कर कंजरवेटिव पार्टी में शामिल हो गई.

यह भी पढ़ें: कौन हैं सुष्मिता सेन?

लिज ट्रस ने वर्ष 1996 से 2000 तक शेल के लिए कार्य किया. इसी दौरान उन्होंने 1999 में एक चार्टर्ड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (एसीएमए) के रूप में योग्यता हासिल की. इसके बाद वर्ष 2000 में उनको केबल एंड वायरलेस द्वारा नियुक्त किया गया. फिर बाद में उनको 2005 में आर्थिक निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया. उन्होंने 4 मई 2006 को पहला चुनाव पार्षद के तौर पर जीता. इसके बाद 2010 में वह पहली बार सांसद चुनी गईं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं राहुल गांधी?

अमर उजाला न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, जिस समय लिज ट्रस सांसद का चुनाव लड़ रहीं थीं. उस समय उनके पिता ने इसलिए प्रचार करने से इंकार कर दिया. क्योंकि ट्रस कंजरवेटिव पार्टी से थीं और उनके पिता लेबर पार्टी को पसंद करते थे. लेकिन मां ने ट्रस के लिए प्रचार किया. वहीं 2014 में उन्हें पर्यावरण मंत्री बनाया गया.

यह भी पढ़ें: कौन हैं प्रकाश सिंह बादल?

इसके बाद उनको 2016 में न्याय सचिव बनाया गया और उन्हें 2017 में ट्रेजरी प्रमुख का पद दे दिया. फिर बाद में उनको 2019 में जिस समय बोरिसन प्रधानमंत्री बने तो लिज ट्रस को विदेश सचिव बना दिया गया.