कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ने से लोगों के बीच खतरा काफी बढ़ गया है. वहीं, उत्तराखंड सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अगले माह यानी मई से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा को स्थगित कर दिया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि महामारी की स्थिति के बीच यात्रा का संचालन संभव नहीं है.
यह भी पढ़ेंः यूपी पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना से संक्रमित हुए उप जिलाधिकारी का निधन
पीटीआई के मुताबिक, सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि चारधाम की यात्रा महामारी के दौर में संभव नहीं है. हालांकि, उन्होंने कहा कि चारधाम के नाम से मशहूर चारों हिमालयी धामों के कपाट अपने नियत समय पर ही खुलेंगे लेकिन वहां केवल तीर्थ पुरोहित ही नियमित पूजा करेंगे.
यह भी पढ़ेंः देश में 24 घंटे में 3.79 लाख नए कोरोना केस, 3645 लोगों की मौत
रावत ने कहा, ‘तेजी से बढ रहे कोविड मामलों को देखते हुए चारधाम यात्रा को फिलहाल स्थगित किया जाता है । वहां केवल पुजारी ही पूजा पाठ करेंगे, बाकी लोगों के लिए यात्रा बंद रहेगी.’
यह भी पढ़ेंः दिल्ली हाईकोर्ट ने क्यों कहा? ‘ऐसा लगता है केंद्र चाहता है लोग मरते रहें’
देश के अन्य हिस्सों की तरह उत्तराखंड में भी कोविड मामलों में जबरदस्त वृद्धि हुई है. बुधवार को भी उत्तराखंड में रिकार्ड 6054 मरीजों में कोविड की पुष्टि हुई जबकि 108 अन्य ने महामारी से अपनी जान गंवा दी.
यह भी पढ़ेंः COVID-19 vaccine: 18+ के लिए registration शुरू, यहां क्लिक कर जानें पूरी प्रक्रिया
चौदह मई को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे. रूद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ के कपाट 17 मई को जबकि चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ के कपाट उसके एक दिन बाद 18 मई को खोले जाएंगे.