TIME मैगजीन ने साल 2022 के लिए दुनिया की सबसे बेहतरीन डेस्टिनेशन्स की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में दुनियाभर की 50 ऐसी जगहों को शामिल किया गया है जो घूमने के लिहाज से परफेक्ट हैं और जानी-मानी टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स से इतर वहां जाने वालों को कुछ नया और दिलचस्प अनुभव देती हैं. हमारे देश के लोग अक्सर घूमने के लिए विदेशों का रुख करते हैं. लेकिन खास बात यह है कि इसमें भारत की भी दो डेस्टिनेशंस को शामिल किया गया है. आइये जानते है वे कौनसी जगहें हैं और उनमें क्या खासियत हैं.

यह भी पढ़े: देश की ये जगह रात में ट्रेन से घूमने के लिए हैं बेस्ट, जल्द बनाएं प्लान

केरल (Kerala)

भारत के दक्षिण-पश्चिच तट पर बसा खूबसूरत राज्य केरल इस सूची में शामिल किया गया है. यहां के शानदार समुद्र तट, धार्मिक स्थल और अनेकों टूरिस्ट स्पॉट इसकी खूबसूरती बयां करते हुए इसे एक बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस बनाते हैं.

खास बातें –

1. अलेप्पी (Alleppey) में स्थित आयुर्वेदिक केंद्र ‘अमाल टमारा’ मेडिटेशन और योग की प्रैक्टिस कराता है.

2. केरल में पहला कारवां पार्क ‘कारवां मिडोज़’ वैगामॉन नाम की जगह पर खुलने जा रहा है. ये पार्क विशेष रूप से यात्रा, आनंद और ठहरने के लिए डिजाइन किए जाते हैं.

View this post on Instagram

A post shared by TIME (@time)

यह भी पढ़े: मॉनसून के मौसम में घूमने के लिए हैं ये 5 बेस्ट जगह, जल्द बनाएं प्लान

अहमदाबाद (Ahmedabad)