विश्व के अन्य देशों की सुविधाओं और खूबसूरती को देखकर लोगों का अक्सर ऐसी जगहों पर बसने का मन करता है. ये मन सिर्फ पैसे की वजह से रुक जाता है. क्योंकि अपने देश से बाहर रहते हुए आपके अकाउंट में लाखों-करोड़ों रुपये होने की जरूरत होती है. क्या आप जानते है कि कुछ देश ऐसे भी हैं जो अपने शहर में लोगों को बसने के लिए पैसे लेते नहीं है बल्कि सरकारें यहां लोगों को अपने देश के विकास के लिए बुलाती हैं और पैसे के साथ-साथ कई सुविधाएं भी उपलब्ध कराती हैं. अब हम उन देशों के बारे में बातएंगे जो अपने शहर में बसने के लिए लोगों को पैसे देते हैं.

यह भी पढ़ें: ऐसी जगह जहां खाने से पहले उतारने होते हैं कपड़े, जानें कहां हैं दुनिया के 5 अजब-गजब रेस्टोरेंट्स 

1.वरमोंट

युवा नागरिकों को राज्य में लाने के लिए वरमोंट दूरस्थ श्रमिकों को वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करता है. दूसरे देशों में काम करने वाले कर्मचारियों को यहां बसने के लिए करीब पांच लाख रुपये मिलते हैं. दूरस्थ कार्यकर्ता के रूप में काम करने की क्षमता वाले लोगों के लिए वरमोंट प्रतीक्षा कर रहा है. लोगों को यहां का प्राकृतिक नजारा बहुत अधिक पसंद आता है.आरटीसेनल,वरमोंट शिल्प बियर चीज़ और कई सब्जी मंडी वाले बाजारों के लिए जाना जाता है. साथ ही वरमोंट क्लबों और कॉन्सर्ट हॉल से संपन्न है.

यह भी पढ़ें: शिव ने पार्वती को यहीं बताया था अपने अमर होने का रहस्य, आप भी घूम आइए

2.न्यूटन, लोवा

न्यूटन लोगों को बसने के लिए कई तरह की योजना लेकर आता है. यहां पर नया घर खरीदने वाले लोगों को सात लाख रुपये देता है.

साथ ही न्यूटन आपको 2 लाख का अलग से पैकेज भी देता है. इसके अलावा घर को बनवाने के लिए भी ये नियम लागू होता है. यदि आप घर बनाना चाहते हैं. तो एक बार इस देश में जरूर आएं. इसी के साथ ही आपको विदेश घूमने का मौका मिलेगा. जानकारी के लिए बता दें कि न्यूटन में एक घर की औसत लागत 80 लाख के करीब है. न्यूटन अनुकूल चीजों के साथ एक शानदार जगह भी प्रदान करता है. प्राकृतिक खूबसूरती, म्यूजियम और यहां की नाइटलाइफ से आपको सच में प्यार हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: इस शख्स ने तिड़वा बहनों से एक ही दिन की शादी, तीनों ने साथ में किया प्रपोज!

3.चिली

चिली अपना टेक मार्केट बढ़ाना चाहता है. चिली ने तकनीकी कर्मचारियों के अवसरों में बढ़ोतरी के लिए स्टार्ट-अप चिली लॉन्च किया.

यदि आप टैक्निकल बिजनेसमैन हैं. तो इस कार्यक्रम में आपको ट्रेनिंग, ऑफिस और कार्य वीजा के साथ के अलावा 60 लाख की इक्विटी दी जाएगी.बता दें कि अमेरिका में सबसे सुरक्षित और आर्थिक रूप से स्थिर देशों में एक चिली है.

यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे कम उम्र का अरबपति बच्चा, लग्जरी कारें और बंगले का है मालिक

4.अल्बिनेन, स्विट्ज़रलैंड

खूबसूरत अल्बिनेन को बसाने के लिए कई लोगों की आवश्यकता है. यहां की सरकार शहर के सभी वयस्क को एक लाख के आसपास का खर्च दे रही है. इसके अलावा गांव में प्रत्येक बच्चे को सात लाख के आसपास रूपए दिए जा रहे है. यहां बसने के लिए सिर्फ एक नियम है कि आपकी उम्र 45 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए. आपको जानकारी के लिए बता दें कि 10 साल तक इस शहर में रहने पड़ेगा.खूबसूरत स्विस पहाड़ों से घिरे इस गांव में काफी शांति रहती है. कुछ के लिए तो ये जगह जन्नत से कम नहीं है.

यह भी पढ़ें: पाताल लोक देखा है? जमीन से 3 हजार फीट नीचे बसे गांव में कैसे रहते हैं लोग

5.तुलसा, ओक्लाहोमा

जैसे वर्मोंट शहर में लोगों को बसने के लिए पैसे देता है उसी तरह तुलसा शहर में भी रिमोट वर्कर्स को यहां बसने के लिए पैसे दिए जाते हैं. ये जगह यहां लोगों के ट्रांसफर होने पर के लिए 7 लाख के करीब रुपये देती है. इसके अलावा घर के लिए 75 हजार तक का स्टाइपेंड भी प्राप्त होता है. पैसे पूरे वर्ष किस्तों में दिए जाते है। जिसमें अन्य पात्रता (Criteria) की भी आवश्यकता पड़ती है। यहां आप कम कीमत के साथ रहने का अच्छा खासा बसेरा देख सकते हैं। यहां रहने के लिए घर काफी सस्ते हैं.

यह भी पढ़ें:  इस लॉन्ग वीकेंड है घूमने का प्लान, दिल्ली के पास कम बजट में हैं ये 5 डेस्टिनेशन