दुनिया की हर लड़की मिस यूनिवर्स (Miss
Universe) का ताज अपने सिर पर पहनने का ख्वाब रखती है. इस ताज को पहनना जीवन की
बहुत बड़ी उपलब्धियों में से एक होता है. आपको बता दें हर बार इस ताज को अपने नाम
करने के लिए बहुत सारे देशों की सुंदरियां बहुत मेहनत करती हैं, लेकिन कई बार
उन्हें अपनी बढ़ती हुई उम्र और अन्य सामाजिक जिम्मेदारियों के चलते अपने इस ख्वाब
को दबाना पड़ता है. लेकिन, अब ऐसे में जो महिलाएं शादी के बाद भी अपने इस ख्वाब को
पूरा करना चाहती हैं, उनके लिए खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है. नियमों में किए
जाने वाले बदलाव के चलते वह अब शादी के बाद भी अपना ख्वाब पूरा कर सकेंगी.

यह भी पढ़ें: मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स में क्या है अंतर, जानें

शादीशुदा कंटेस्टेंट्स भी पहन सकेंगी मिस
यूनिवर्स का ताज

कई बार कई महिलाओं को शादी करने के चलते अपने इस
सपने को मारना पड़ता था. लेकिन आपको बता दें कि अब इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने
के लिए महिलाओं के रास्ते में उनकी शादी और बच्चे रुकावट नहीं बनेंगे. जी हां, अब
उन्हें भी इसमें हिस्सा लेने का मौका मिल सकेगा. दरअसल, ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक,
मिस यूनिवर्स 2023 अपने 70 साल पुराने नियमों में कई बदलाव करने जा रहा है. जिसके
चलते अब शादीशुदा महिलाएं भी इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर
पाएंगी और बिना रूकावट के इस ताज को अपने नाम कर सकेंगी.

यह भी पढ़ें: कौन है हरनाज संधू? मिस यूनिवर्स 2021 विजेता की पूरी दुनिया में हो रही चर्चा

मिस यूनिवर्स के लिए थी उम्र की पाबंदी

अभी तक इस प्रतियोगिता में सिर्फ 18 से 28 साल
की महिलाएं ही भाग लेने के लिए योग्य मानी जाती थीं. इसके साथ ही साथ यह नियम था
कि महिला का अविवाहित होना अनिवार्य है. इसके लिए बहुत सी महिलाएं योग्यता रखने के
बाद भी निराश हो जाया करती थी. लेकिन बोर्ड के इस फैसले के बाद अब वह इस
प्रतियोगिता का हिस्सा बन सकेंगी. इससे उनमें काफी खुशी देखी जा रही है.

यह भी पढ़ें: Watch: Miss Universe हरनाज संधू का वह जवाब और खिताब का पल जिसे हमेशा याद रखा जाएगा

2020 की विनर ने की इस फैसले की सराहना

इस प्रतियोगित के लिए आने वाले नई गाइडलाइंस को
लेकर कंटेस्टेंट्स में खुशी का माहौल है. वहीं आपको बता दें कि इस फैसले का सपोर्ट
2020 की मिस यूनिवर्स विनर मैक्सिको की एंड्रिया मेजा ने भी किया है. फैसले का
सपोर्ट करते हुए उन्होंने कहा कि मैं पर्सनली इस फैसले से काफी ज्यादा खुश हूं,
पहले इस तरह की पॉजिशंस पर पुरुषों का ही अधिकार था लेकिन अब इन नियमों में बदलाव
का वक्त आ गया है.