इंग्लैंड ने टीम इंडिया के खिलाफ टी20 और ODI सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इयॉन मॉर्गन के रिटायरमेंट के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर को दोनों सीमित ओवर फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी गई है.

इंग्लैंड ने लैंकशायर के 34 वर्षीय तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन को पहली बार राष्ट्रीय टी20 टीम में मौका दिया है. टी20 ब्लास्ट के जारी सीजन में 12 मैच में 16.10 की औसत के साथ 20 विकेट चटकाकर ग्लीसन अभी दूसरे सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं. 

यह भी पढ़ें: IND v ENG: भारत के T20 और ODI स्क्वाड का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा को मिली कमान

जो रूट एक साल के गैप के बाद ODI टीम में वापसी कर रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी ODI मुकाबले पिछले साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. डेविड मलान को ODI टीम में जगह नहीं मिली है. वह सिर्फ टी20 टीम का हिस्सा हैं. हैरी ब्रुक को दोनों फॉर्मेट में जगह मिली है, उन्हें मॉर्गन का हूबहू बदलाव माना जा रहा है. 

आदिल रशीद हज के लिए मक्का जा रहे हैं. ऐसे में वह भी दोनों टीमों से गायब हैं. लेग स्पिनर मैथ्यू पार्किंसन उनकी जगह दोनों टीमों में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.

इंग्लैंड टी20 स्क्वॉड: जॉस बटलर (कप्तान), मोईन अली, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, रिचर्ड ग्लीसन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, टायमल मिल्स, मैट पार्किंसन, जेसन रॉय, फिल साल्ट, रीस टॉपली, डेविड विली

इंग्लैंड ODI स्क्वॉड: जॉस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवरटन, मैट पार्किंसन, जो रूट, जेसन रॉय, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली

यह भी पढ़ेंः India vs England Test Match: क्रिकेट इतिहास में पहली बार होगा ये नया काम

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टी20 के लिए भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह , भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल और उमरान मलिक

ODI सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह

यह भी पढ़ेंः ICC T20 Rankings: कोहली के एक और ‘विराट’ रिकॉर्ड पर अब बाबर आजम का नाम

भारत के इंग्लैंड दौरे का पूरा शेड्यूल देखें-

टेस्ट सीरीज शेड्यूल

पांचवा टेस्ट (एजबेस्टन)- 1 जुलाई 2022 से 5 जुलाई 2022

T20 सीरीज शेड्यूल

पहला T20 मुकाबला (एजेस बाउल)- 7 जुलाई 2022

दूसरा T20 मुकाबला (एजबेस्टन)- 9 जुलाई 2022

तीसरा T20 मुकाबला (ट्रेंट ब्रिज)- 10 जुलाई 2022

वनडे सीरीज शेड्यूल

पहला वनडे मुकाबला (ओवल)- 12 जुलाई 2022

दूसरा वनडे मुकाबला (लॉर्ड्स)- 14 जुलाई 2022

तीसरा वनडे मुकाबला (मैनचेस्टर)- 17 जुलाई 2022