अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो चुका है. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़ कर चले गए हैं. ऐसे में वहां के नागरिक जल्द से जल्द अफगानिस्तान छोड़ना चाहते हैं. उन्हें डर है कि अगर वह वहां रहेंगे तो उनकी सारी आजादी छिन जाएगी. अफगानिस्तान की महिलाएं काफी डरी हुई है.

इस बीच भारत में रहने वाले अफगान नागरिकों ने तालिबान की दहशत को लेकर अपना डर बताया है. समाचार एजेंसी ANI से अफगान महिला जारा ने कहा, मैंने अपनी ज़िंदगी में कभी इतना असहाय, मजबूर और निराश महसूस नहीं किया। मैं जानती हूं कि तालिबान के लोग कैसे हैं। हमारी 20 सालों की मेहनत पलक झपकते ही ख़त्म हो जाएगी। मेरे काफ़ी दोस्त अभी भी अफ़ग़ानिस्तान में हैं जो डरे हुऐ हैं.

यह भी पढ़ेंःकौन हैं अशरफ गनी? फेसबुक पोस्ट से बताई देश छोड़ने की वजह

वहीं, अफ़ग़ान नागरिक शकेब ने अपने देश के हालात पर भारत से अपली करते हुए कहा है कि, हमारे रिश्तेदार जो इस समय अफगानिस्तान में रह रहे हैं, डरे हुए हैं. हम मांग करते हैं कि भारत सरकार अफ़ग़ानों को यहां आने के लिए वीज़ा दे.

भारत में पढ़ाई कर रहे एक अफगान छात्र जावेद ने कहा, मैं अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने देश की सेवा करना चाहता था. तालिबान पाक के साथ एक तरह से सहयोगी हैं और हम भारत में हैं, वापस जाने के लिए सुरक्षित नहीं हैं. लेकिन अगर हम यहां रहेंगे तो भारत सरकार हमें वीजा नहीं देगी. हम एक पत्ते की तरह हो गए हैं, हवा कहीं भी धकेली जा रही है.

यह भी पढ़ेंः तालिबान के सत्ता में आने पर अफगानिस्तान में भारतीय हितों का क्या होगा? जानें

रिपोर्ट के मुताबकि, अफगानिस्तान पर तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद हालात बिगड़ते चले जा रहे हैं. इस बीच, एयरस्पेस को बंद कर दिया गया है. जिसके चलते काबुल हवाई अड्डे से किसी भी उड़ान का परिचालन नहीं हो सकेगा. अधिकारियों ने कहा कि काबुल हवाईअड्डे से अब कोई भी उड़ान संचालित नहीं हो सकती हैं क्योंकि हवाई क्षेत्र बंद कर दिया गया है.