दक्षिण कोरिया (South Korea) की राजधानी सियोल (Seoul) की मार्केट में हुई हेलोवीन पार्टी (Halloween Party) में बहुत ही खौफनाक मंजर देखने को मिला. यहां कथित रूप से 1 लाख लोगों की भीड़ में दर्जनों लोग सड़क पर बेसुध होकर गिर गए. इसके बाद भगदड़ मच गई. भगदड़ के चलते 100 से ज्यादा लोग घायल हुए और 120 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. मौके पर पुलिस और मेडिकल टीम पहुंची. जांच करने पर पता चला कि 50 से अधिक लोगों को एक साथ हार्ट अटैक आया था. इसके बाद हेलोवीन पार्टी (Seoul Halloween Crush) का जश्न मातम में बदल गया.

यह भी पढ़ें: कौन है पाकिस्तान का डुप्लीकेट मिस्टर बीन? जिसे लेकर छिड़ी डिजीटल जंग!

न्यूज एजेंसी एएफपी की मानें तो दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने बताया कि राजधानी सियोल (Seoul) में हेलोवीन फेस्टिवल (Halloween Festival) के दौरान एक संकरी सड़क पर बड़ी संख्या में भीड़ द्वारा कुचले जाने से सैकड़ों लोग घायल हो गए और कई लोगों की मृत्यु होने की आशंका है. नेशनल फायर एजेंसी के अधिकारी चोई चेओन-सिक ने बताया कि शनिवार, 29 अक्टूबर 2022 की रात इटावा जिले में भीड़ बढ़ने के चलते लगभग 50 लोगों को हार्ट अटैक (Heart Attack) आया. बता दें कि जिन लोगों को हार्ट अटैक आया उनका इलाज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: किंग चार्ल्स से अमीर हैं ऋषि सुनक, ब्रिटिश इतिहास में पहली बार पीएम राजघराने से ज्यादा रईस

नेशनल फायर एजेंसी के अधिकारी ने कहां की ऐसा माना जा रहा है कि सियोल (Seoul) में हैमिल्टन होटल के पास एक संकरी गली में एक बड़ी भीड़ के चलते कई लोगों की कुचलकर मृत्यु हो गई. उन्होंने आगे बताया कि सियोल में सभी उपलब्ध कर्मियों सहित देशभर से 400 से अधिक आपातकालीन कर्मचारी और 140 वाहन घायलों के इलाज के लिए सड़कों पर तैनात किए गए हैं.