ये दुनिया तरह तरह के लोगों से भरी पड़ी है,
बहुत से लोग ऐसे हैं जो दूसरों के धन के लालच में बैठे रहते हैं और उसपर जबरन
कब्जा करने पर उतारू रहते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपना सबकुछ दाव पर
लगाकर लोगों की मदद करने को तैयार रहते हैं. आज फिर एक ऐसा ही मामला निकलकर सामने
आया है. जहां एक पत्रकार ने खुद को मिले दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित सम्मान नोबेल
पीस प्राइज
को ही बेच दिया. जिसकी बिक्री करने पर उन्हें 800 करोड़ रुपए की राशि
मिली. अब यह सवाल सभी के मन में उठना लाज़मी है कि आखिर ऐसी उनकी क्या मजबूरी थी,
जो उन्हें यह इतना बड़ा प्राइज बेचने की नौबत आ गई. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि
ऐसा करने की असल वजह क्या थी.

यह भी पढ़ें:मालदीव में योग कर रहे लोगों को मुस्लिम भीड़ ने भगाया, VIDEO वायरल

इस पत्रकार का नाम दिमित्री मुराटोव है. यह रूस
के रहने वाले हैं और एक स्वतंत्र न्यूजपेपर Novaya Gazeta के एडिटर-इन-चीफ
हैं. वहीं दिमित्री की माने तो प्राइज के बेचे जाने से मिलने वाली रकम को वह
यूक्रेन में हुए युद्ध के दौरान बर्बाद होने वाले लोगों की मदद करने के लिए देंगे.
दिमित्री खास तौर पर उनकी मदद करना चाहते हैं, जिन्हें युद्ध से प्रभावित होकर
अपना घर तक छोड़ना पड़ा है.

दिमित्री मुराटोव

यह भी पढ़ें:ये हैं दुनिया के सबसे महंगे शहर, शॉपिंग करते-करते हो जाएंगे कंगाल!

रुसी पत्रकार दिमित्री मुराटोव का यह नोबेल पीस
पुरस्कार सन् 2021 में दिया गया था. उन्हें यह पुरस्कार फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन की
प्रासंगिकता को बचाए रखने के लिए दिया गया था. वही उन्हें यह अवार्ड जर्नलिस्ट
मारिया रेसा के साथ दिया गया था. वहीं मारिया रेसा की बात की जाए, तो पेशे से
पत्रकार मारिया, फिलीपींस की न्यूज साइट Rappler की को-फाउंडर
हैं. मारिया और दिमित्री की पहचान इस देश में इन्वेस्टगेटिव रिपोर्टर के रूप में
की जाती है.

यह भी पढ़ें:सांपों से खुद को कटवाता है ये शख्स, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

वहीं आपको बता दें कि यूक्रेन के साथ युद्ध के कुछ
ही समय बाद Novaya Gazeta को
बंद कर दिया गया था. क्योंकि रूसी सरकार को इस युद्ध को वार कहने वालों से शुरू से
प्रॉब्लम रही है. ऐसा करने वाले पर रुसी सरकार ने भारी जुर्माना और कार्रवाई करने
की बात कही थी. वहीं इसके बाद भी इस पत्रकार ने लोगों की मदद करने के लिए इतना
बड़ा फैसला लिया है. रुसी पत्रकार के द्वारा लिए गए इस बड़े कदम को लेकर हेरिटेज
ऑक्शन का कहना है कि पुरस्कार से मिलने वाली सारी धनराशि Unicef को भेज दी
जाएगी, ताकि यूक्रेन में प्रताड़ित लोगों की मदद की जा सके . इसी के साथ पत्रकार
दिमित्री ने एक वीडियो मैसेज भी जारी किया है, जिसमें यूक्रेन युद्ध में प्रभावित
लोगों की मदद करने की अपील की गयी है.