पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने पाकिस्तान सुपर लीग छह (PSL 2021) के स्थगित होने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की आलोचना की और कहा कि इससे साबित हो गया कि उसके पास दूसरी योजना तैयार नहीं थी.

अफरीदी ने बुधवार को लाहौर में एक कार्यक्रम में बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को स्थगित नहीं किया जाना चाहिए था. उन्होंने कहा, “पीएसएल पाकिस्तान और पाकिस्तानी क्रिकेट के लिए बहुत बड़ा ब्रांड है और दुर्भाग्यपूर्ण है कि PCB के पास इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिये दूसरी योजना तैयार नहीं थी.”

ये भी पढ़ें: केएल राहुल के T20I आंकड़े रोहित शर्मा से भी बेहतर है!

उन्होंने कहा, “लेकिन ऐसा लगता है कि जब कुछ खिलाड़ियों और अधिकारियों में कोविड-19 के कुछ मामले सामने आये तो उनके पास दूसरी योजना नहीं थी और मुझे इससे काफी हैरानी हुई. लीग के स्थगित होने से अच्छा संदेश नहीं गया.”

क्वेटा ग्लैडिएटर्स फ्रेंचाइजी के मालिक नदीम ओमर ने भी कराची में बायो-बबल को बरकरार रखने में असफल होने के लिए पीसीबी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि टूर्नामेंट के लिये बनाये गये बायो-बबल में मामले आने के लिये पीसीबी 90 प्रतिशत जिम्मेदार है जिसके बाद पीएसएल को स्थगित करना पड़ा. ’’

ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने दो मैच में 150 रन बनाकर T20I रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग

ये भी पढ़ें: युवराज सिंह ने फिर जड़े छह छक्के, सचिन तेंदुलकर ने जमाए ताबड़तोड़ 65 रन, इंडिया लीजेंड्स फाइनल में

ये भी पढ़ें: Road Safety World Cricket Series देखने के लिए पहनना होगा मास्क, वरना नहीं मिलेगा स्टेडियम में प्रवेश