लेखक सलमान रुश्दी (Salman Rushdie) पर न्यूयार्क के बफेलो के पास चौटाउक्वा में दिए जाने वाले एक लेक्चर से पहले मंच पर आकर किसी ने चाकू से हमला कर डाला. चाकू लगने के बाद सलमान रुश्दी वहीं पर गिर पड़े और इस वक्त वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं. बता दें कि इस तरह का हमला करने और जान से मारने की धमकी उन्हें काफी समय से मिलती आ रही है.

यह भी पढ़ें: लेखक सलमान रुश्दी पर न्यूयॉर्क में हुआ जानलेवा हमला, छुरा घोंपकर किया घायल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सलमान रुश्दी (Salman Rushdie) की ‘द सैटेनिक वर्सेज’ किताब ने ऐसे विवादों को जन्म दिया जो जिंदगीभर उनका पीछा नहीं छोड़ने वाले. उनकी इस किताब को इस्लाम विरोधी और ईश निंदा करने वाला माना गया है. इसी के चलते 1980 के दशक में उन्हें ईरान से जान से मारने की धमकियां मिली थी. ये किताब 1988 से ही ईरान में बैन है, परंतु इसकी वजह से सलमान रुश्दी हमेशा चरमपंथियों के निशाने पर रहे.

यह भी पढ़ें: कौन हैं सलमान रुश्दी?

बता दें कि सलमान रुश्दी (Salman Rushdie) को ईरान से कोई मामूली धमकी नहीं मिली थी. दरअसल ये ऐलान हुआ था कि जो भी व्यक्ति सलमान रुश्दी को मारेगा उसे 30 लाख डॉलर का इनाम दिया जाएगा. वहीं, ईरान में गणतंत्र के संस्थापक और देश के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला रुहोल्ला खुमैनी ने उनके खिलाफ 1989 में फतवा भी जारी किया था.

यह भी पढ़ें: Salman Rushdie Networth: लेखक सलमान रुश्दी की कितनी संपत्ति है?

हालांकि बाद में ईरान की सरकार ने इसे उनका निजी विचार बताते हुए अपने आप को दूर कर लिया था. इसके बाद साल 2012 में भी सलमान रुश्दी को जान से मारने की धमकी मिली और ईरान के एक धार्मिक संगठन ने इनाम की राशि को बढ़ाकर 33 लाख डॉलर कर दिया था.