भारत ने हाल ही में अपनी आजादी के 75
साल पूरे किए हैं. इस मौके पर भारत को दुनिया भर से ढेर
सारी बधाईयां मिलीं. पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) के एक संगीतकार द्वारा रबाब पर बजाए गए
राष्ट्रगान ने इंटरनेट (Internet) पर दिल जीत लिया. अब एक बार फिर ऐसा ही वीडियो सऊदी अरब (Saudi Arabia) से
सामने आया है जहां एक सिंगर अपनी आवाज में देशभक्ति का गाना ‘सारे जहां से अच्छा’ गा रहा
है. और इंटरनेट पर इसे खूब शेयर किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: VIDEO: खराब अंग्रेजी की वजह से ट्रोल हुए बाबर आजम, लोगों को आई उमरान अकमल की याद

हालांकि इसे स्वतंत्रता दिवस यानि 15
अगस्त के मौके पर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था,
लेकिन अब इस वीडियो ने इन दिनों इंटरनेट पर धमाल मचा
दिया है. सऊदी अरब के नागरिक हाशिम अब्बास सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने गानों
के लिए मशहूर हैं. अब उन्होंने अपने खूबसूरत अरबी लहजे में “सारे जहां से
अच्छा हिंदुस्तान हमारा” को आवाज दी है. इस वीडियो को उन्होंने इंस्टाग्राम
समेत अपने दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.

यह भी पढ़ें: मुंबई की सड़कों पर स्कूटी राइड पर निकले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, वीडियो वायरल

अरबी लहजे में गाए गए भारत के इस
देशभक्ति गीत को यूट्यूब पर चार लाख व्यूज होने वाले हैं. वीडियो में हाशिम अब्बास
ऊंटों के बीच सऊदी और भारत के राष्ट्रीय झंडों को हाथ में लिए नज़र आ रहे हैं.
उन्होंने पारंपरिक अरबी कपड़े पहने हैं.

यह पहली बार नहीं है जब हाशिम अब्बास
ने भारत के लिए अपने प्यार का इजहार किया है. करीब डेढ़ साल पहले भी उन्होंने भारत
का राष्ट्रगान “जन गण मन”  गाया
था. उन्होंने इसे 26 जनवरी 2021 को देश के गणतंत्र दिवस पर रिलीज किया था. अब भारत के 76वें स्वतंत्रता दिवस पर हाशिम अब्बास ने फिर से खजूर.

यह भी पढ़ें: Salman Khan Fees in Bigg Boss 16: एक एपिसोड का सलमान खान लेंगे मोटी रकम!

नेट
द्वारा निर्मित ‘सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा’
गाया है. हाशिम अब्बास ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो
पोस्ट किया और इसे कैप्शन दिया, “मेरे
दूसरे घर भारत के लिए एक और शानदार उपहार.” हाशिम ने “हैप्पी
इंडिपेंडेंस डे” और “जय हिंद” के साथ अपने वीडियो का अंत किया.