बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के तौर पर इस्तीफा देने के बाद ब्रिटेन के भारतीय मूल के सांसद ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को प्रधानमंत्री पद के एक प्रबल दावेदार पर देखा जा रहा है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद  के लिए अब तक हुई वोटिंग में भारतीय मूल के ऋषि सुनक सबसे आगे चल रहे हैं.

इस वक्त ब्रिटेन की राजनीति में सुनक सबसे लोकप्रिय और काबिल राजनेता के तौर पर देखे जा रहे हैं. माना जा रहा है कि वे ही अगले प्रधानमंत्री होंगे. वहीं ऋषि सुनक के भारतीय मूल का होने की वजह से भारत में भी वे चर्चा का विषय बने हुए है.

यह भी पढ़े: Rishi Sunak कौन हैं?

कौन है ऋषि सुनक?

ऋषि सुनक भारतीय मूल के ब्रिटिश राजनेता है (Who is Rishi Sunak). ऋषि का जन्म 12 मई 1980 को Southhampton , Hampshire में हुआ था. एक हिंदू पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखने वाले सुनक के पिता का नाम यशवीर सुनक (Rishi Sunak Father) और उनकी मां का नाम उषा सुनक (Rishi Sunak Mother) है.

ऋषि भारत के मशहूर बिजनेसमैन और इंफोसिस (Infosys) के फाउंडर नारायण मूर्ती के दामाद हैं. ये ब्रिटिश कंजरवेटिव पार्टी की ओर से Richmond (York) के सांसद भी हैं.  हाल ही में इस्तीफा देने से पहले वे 2015 से ब्रिटेन के वित्त मंत्री (Finance minister of Britain) के पद पर बने हुए थे.

यह भी पढ़े: सीक्रेट बैलेट से चुना जाएगा ब्रिटेन का नया पीएम, जानें क्या है ये प्रक्रिया

ऋषि सुनक ने हैम्पशायर के विंचेस्टर कॉलेज से पढ़ाई की और ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी चले गए. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई करने के बाद Goldman Sachs में इन्वेस्टमेंट बैंक एनालिस्ट के रूप में काम किया. उन्होंने हेज फंड में TCI में काम किया और 2006 में इसमें पार्टनर बन गए. ऋषि सुनक अपने ससुर नारायण मूर्ती (N R Narayanmurthy) के इन्वेस्टमेंट फर्म कैटामार्न वेंचर्स के निदेशक भी रहे.

यह भी पढ़े: ब्रिटेन: ऋषि सुनक ने जीता पहला राउंड, पीएम बनने की दावेदारी हुई मजबूत

ऋषि सुनक नेट वर्थ 

ऋषि सुनक इंग्लैंड (England) के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं. उन्होंने अपनी पत्नी अक्षता मूर्ती (Akshata Murthy) के साथ मिलकर खूब धन कमाया है. ऋषि सुनक की मौजूदा नेटवर्थ की बात करें (Rishi Sunak Net Worth) तो एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह 3.1 बिलियन पौंड के करीब है.

संडे टाइम्स रिच लिस्ट 2022 में यूके के सबसे धनी लोगों की रैंकिंग में, उन्होंने अपनी पत्नी के साथ संयुक्त रूप से £730 मिलियन की अनुमानित संपत्ति के साथ 222वां स्थान हासिल किया था. ब्रिटेन में उन्हें अमीरों की सूची में शामिल होने वाले पहले फ्रंटलाइन राजनेता के तौर पर देखा जाता है.