लोगों की धूम्रपान (Smoking) की आदत को छुड़वाने के लिए एक शहर एक नई स्कीम लेकर आया है. इस स्कीम के अनुसार, स्मोकिंग छोड़ने वाले व्यक्ति को 20 हजार रुपये दिए जाएंगे. वहीं, गर्भवती महिलाओं (Pregnant Women) को इस स्कीम के तहत डबल पैसे दिए जाएंगे.

जी न्यूज के अनुसार, यह शहर ब्रिटेन (Britain) का चेशायर ईस्ट है, जहां ये स्कीम लाई जा रही है. क्योंकि वहां पिछले कुछ समय से धूम्रपान की दर में कमी देखने को नहीं मिल रही है. यदि यह योजना कारगर साबित होती है तो कहा जा रहा है कि इसे देश के अन्य हिस्सों में भी लागू कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: हवाई जहाज का रंग क्यों होता है सफेद? हैरान करने वाली है वजह, यहां जानें

स्मोकिंग के आकड़ों के मद्देनजर ब्रिटेन के चेशायर ईस्टम की इस स्कीम में गर्भवती महिलाओं को भी शामिल किया है. इस स्कीम के तहत स्मोकिंग छोड़ने वालों को करीब 20 हजार रुपये और गर्भवती महिलाओं को करीब 40 हजार रुपये दिए जाएंगे.

देना होगा टेस्ट

इस स्कीम की सबसे खास बात आपको बता दें कि यदि कोई व्यक्ति स्मोकिंग छोड़ने का दावा करता है.तो उन्हें एक टेस्ट से होकर गुजरना पड़ेगा. व्यक्ति को खुद के दावे को साबित करने के लिए एक्सहेल्ड कार्बन मोनोऑक्साइड टेस्ट्स (Exhaled Carbon Monoxide Tests) देना होगा, जिससे इस बात का पता चल जाएगा कि उस व्यक्ति ने सच में स्मोकिंग छोड़ दी है.

यह भी पढ़ें: ट्रेन की पटरियों के बीच क्यों बिछाए जाते हैं पत्थर? ये है बड़ी वजह

इंस्टॉलमेंट में दी जाएगी राशि

एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्येक दिन 20 बार स्मोक करने वाले लोग स्मोकिंग पर एक वर्ष में 4.4 लाख रुपये का खर्च करते हैं. इसके अलावा 70 प्रतिशत लंग कैंसर के मामले स्मोकिंग से ही जुड़े होते हैं. स्मोकिंग के कारण से इसके अलावा भी कई बीमारियां होती हैं.

यह भी पढ़ें: कोलकाता पुलिस सफेद रंग की वर्दी क्यों पहनती है? जानिए ऐसी ही सवालों के जवाब

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस स्कीम के लिए करीब 1 करोड़ रुपये भी आवंटित कर दिए गए हैं. इस स्कीम के अनुसार, स्मोकिंग छोड़ने वाले लोगों को 20 हजार रुपये और गर्भवती महिलाओं को 40 हजार रुपये इंस्टॉलमेंट में दिए जाएंगे. इस स्कीम को काउंसिल के सामने जुलाई में पेश करने की बात कही जा रही है.

यह भी पढ़ें: डीटीएच की छतरी तिरछी क्यों लगाई जाती है? वजह है बेहद रोचक