जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) की शुक्रवार 8 जुलाई 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी गई. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे नारा शहर में चुनाव प्रचार के लिए गए थे. प्रचार के दौरान उनको गोली मार दी गई जिसके बाद हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की हत्या पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से लेकर कई बड़े नेताओं ने शोक जताया.

यह भी पढ़ें: Shinzo Abe Family, Net worth: जानें शिंजो आबे के परिवार में कौन-कौन है

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘मैं अपने सबसे प्यारे दोस्तों में से एक शिंजो आबे के दुखद निधन पर स्तब्ध और दुखी हूं.’ पीएम मोदी ने आगे लिखा कि ‘श्री आबे ने भारत-जापान संबंधों को एक विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी के स्तर तक ले जाने में बहुत बड़ा योगदान दिया. आज पूरा भारत जापान के साथ शोक मना रहा है और हम इस कठिन क्षण में अपने जापानी भाइयों और बहनों के साथ एकजुटता से खड़े हैं.’

यह भी पढ़ें: कौन हैं Yamagami Tetsuya? जिसने शिंजो आबे पर चलाई थी गोली

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया शोक

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ट्वीट कर लिखते हैं कि ‘भारत ने एक करीबी दोस्त खो दिया है जिसने भारत और जापान के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की दिशा में काम किया.’

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जताया शोक

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ट्वीट कर लिखते हैं कि ‘जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के निधन से गहरा दुख हुआ. भारत और जापान के बीच सामरिक संबंधों को मजबूत करने में उनकी भूमिका सराहनीय थी. वह हिंद-प्रशांत में एक स्थायी विरासत छोड़ गए हैं. उनके परिवार और जापान के लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं.’

यह भी पढ़ें: जापान के पूर्व PM शिंजो आबे का निधन, भाषण देते समय हत्यारे ने मारी थी गोली

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय शोक का किया ऐलान

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के प्रति हमारे गहरे सम्मान के प्रतीक के रूप में 9 जुलाई 2022 को एक दिन का राष्ट्रीय शोक मनाया जाएगा. आज पूरा भारत जापान के साथ शौक में है और हम इस कठिन घड़ी में अपने जापानी भाइयों और बहनों के साथ खड़े हैं. मिस्टर आबे के साथ मेरा जुड़ाव कई साल पुराना है. मैं गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान से उन्हें जानता था और मेरे पीएम बनने के बाद भी हमारी दोस्ती जारी रही.’