ज्यादातर लोगों की इच्छा होती है कि वो भी विभिन्न-विभिन्न देशों की सैर करें. हालांकि बहुत सारे लोग अपने कम बजट की वजह से अपनी इस चाहत को पूरा नहीं कर पाते. अपने इस लेख में हम आपको 5 ऐसे देशों के बारे में बताने वाले हैं जहां आप 1 लाख रुपये से भी कम की राशि में आसानी से आना-जाना और घूमना फिरना कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कि वह कौन से अफोर्डेबल और भारतीय लोगों के फेवरेट टूरिस्ट प्लेस हैं.

यह भी पढ़ें: आने वाली छुट्टियों में घूमे गोवा, जानें IRCTC के शानदार टूर पैकेज के बारे में सब कुछ

1. भूटान

भूटान अपनी खूबसूरती और शांत वातावरण की वजह से दुनियाभर में प्रसिद्ध है. ये देश भारत का सबसे भरोसेमंद और नजदीकी देश है. भूटान में पारो, थिंपू वैली, ताकिन जू और फोक हेरिटेज म्यूजियम समेत घूमने के लिए बहुत सारी जगहें हैं. आप वहां पर सिर्फ 500 से 700 में रहने के लिए गेस्ट हाउस प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, दिल्ली से भूटान का राउंड ट्रिप एयर टिकट भी आप 10 हजार में हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा यहां का खानपान भी बहुत ही ज्यादा सस्ता है.

2. श्रीलंका

श्रीलंका हमारा दक्षिण का सबसे निकटवर्ती पड़ोसी है. हनीमून कपल इस देश को बहुत पसंद करते हैं. वहां पर शानदार समुद्री तट, रामायण काल के मंदिर, बौद्ध मठ समेत बहुत सारी घूमने के लिए जगहें हैं. सीफूड के शौकीनों के लिए वहां पर पूरी मौज है. आप वहां पर 600 से 700 में आसानी से डोरमेट्री बेड प्राप्त कर सकते हैं. अगर फ्लाइट की बात करें तो आने-जाने में लगभग 23 हजार खर्च हो सकते हैं. कुल मिलाकर इस खूबसूरत देश की सैर आप सिर्फ 1 लाख में या उससे भी कम में कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: IRCTC लाया शानदार ऑफर, सिर्फ 12 दिन में करें मुंबई समेत इन मशहूर जगहों की सैर

3. नेपाल

भारत और नेपाल का सदियों पुराना सामाजिक सांस्कृतिक रिश्ता है हिमालय की ऊंची चोटियां, मंदिर-मठ और कलकल बहती नदिया नेपाल को खूबसूरत बना देती है अगर आप नेपाल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो बता दें कि आप वहां 300 से 400 में कमरा प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, दिल्ली से काठमांडू तक फ्लाइट से आने-जाने का किराया 11 हजार लग जाता है. आप चाहें तो सड़क के रास्ते से भी नेपाल जा सकते हैं. हालांकि ऐसा करने से आपको ज्यादा समय लग जाएगा.

4. थाईलैंड

थाईलैंड अपनी खूबसूरत बौद्ध संस्कृति के लिए लोकप्रिय है. हर साल लाखों पर्यटक यहां घूमने के लिए आते हैं. वहां पर क्रॉस जेंडर मसाज सेंटर दुनियाभर के पुरुषों के लिए आकर्षण का खास केंद्र हैं. थाईलैंड में पटाया, बैंकॉक, कोरल आईलैंड, चियांग माई जैसी कई घूमने लायक जगहें हैं. अगर आप थाईलैंड जाने का सोच रहे हैं तो बता दें कि 500 से 600 में डॉरमेट्री बेड आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, सिर्फ 16 हजार में दिल्ली से बैंकॉक तक आने-जाने का फ्लाइट टिकट भी प्राप्त कर सकते हैं.

5. वियतनाम

वियतनाम एक बौद्ध धर्म बहुल देश है. ये देश अपनी हरियाली और मेहमानों की आवभगत के लिए जाना जाता है. भारत से वियतनाम तक आने-जाने का हवाई जहाज का किराया लगभग 21 हजार का पड़ता है लेकिन एक और बात बता दें कि वहां के लिए फ्लाइट भी कम है इसलिए आपको करीब 2 से 3 महीने पहले बुकिंग करानी पड़ेगी. आपको वहां पर 800 से 900 के बजट में होटल व 600 से 700 में डॉरमेट्री बेड मिल सकता है. वहां पर आपको खाने के लिए रोटी नहीं मिलेगी लेकिन आप चावल-सब्जी या नॉनवेज खा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: दुनिया की पहली ट्रेन जो धरती की ताकत से चलती है, जानें कैसे