नवरात्रि (Navratri 2022) के शुभ अवसर पर अगर आप अपने कर्ज की समस्या से परेशान हैं तो आपको चिंता नहीं करनी चाहिए. देवी मां की उपासना से और नवरात्रि के दिनों में उपायों को करने से आप अपनी समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं. मां लक्ष्मी (Lord Laxmi) की कृपा पाने के लिए आप दिन-रात मेहनत करते हैं लेकिन फिर भी आपको इसका फल नहीं मिल पाता है. फिजूलखर्ची, धन की कमी या हानि और कर्ज की समस्या के कारण लोग बहुत परेशान रहते हैं. लेकिन अगर आप नवरात्रि के समय मां दुर्गा की पूजा करें और कुछ उपाय कर लें तो आपको इससे मुक्ति मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: नवरात्रि में भूलकर भी न पहनें इस रंग के कपड़े, नाराज हो जाएंगी मां दुर्गा

नवरात्रि पर इस तरह करें मां लक्ष्मी की पूजा

नवरात्रि पर पाएं कर्ज से मुक्ति. 

ऐसा माना जाता है कि भगवान की पूजा करने से और उनका ध्यान करने से कई समस्याएं दूर होती हैं. लोगों के अंदर से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. हिंदू शास्त्रों में मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा गया है और इनकी पूजा करने से आपकी कई समस्याएं दूर हो सकती हैं. ऐसे में अगर आप मां लक्ष्मी की ध्यानपूर्वक पूजा करते हैं तो आपको कई फायदे हो सकते हैं और धन की समस्याएं भी दूर हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें:  Chaitra Navratri 2022: कब है अष्टमी, नमवी और रामनवमी? जानें सटीक जानकारी

1. हिंदू शास्त्रों के अनुसार, नवरात्रि के दिनों में सुबह-शाम मां अंबे की आरती गाएं और साथ में मां लक्ष्मी की पूजा जरूर करें. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आपकी मनोकामनाएं पूरी करती हैं. मां लक्ष्मी को शुद्ध खोए के पेड़े का भोग लगाएं, और वो प्रसाद घर के लोगों में ही बांटें.

2. मां लक्ष्मी को भोग में खीर लगाना भी शुभ माना जाता है. इसके अलावा दूध से बनी सफेद चीजों को भोग भी बहुत फायदेमंद होता है. ये प्रसाद आप किसी को भी बांट सकते हैं और इससे मां लक्ष्मी की कृपा होती है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें:  Navratri Vrat Special Recipe: व्रत के दौरान बनाएं स्वादिष्ट मखाने की खीर, जानें रेसिपी