कनाडा (Canada) के सेंट्रल सैसकैचवान प्रांत में दो संदिग्धों ने चाकू से आम नागरिकों पर हमला बोला, जिसमें करीब 10 लोगों की मौत हो गई है और 15 लोग जख्मी हो गए हैं. डेमियन सैंडर्सन और माइल्स सैंडरसन के रूप में दो संदिग्धों की पहचान की गई है.

न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, हमले में 13 अलग-अलग जगहों पर लोगों को निशाना बनाया गया है. जेम्स स्मिथ क्री नेशन और वेलडन भी हमलों की जगह में शामिल हैं. इस हमले में शामिल दो संदिग्ध 31 साल के डेमिइन सैंडर्सन और 30 साल के मिल्स सैंडर्सन हैं. दोनों अभी तक पकड़े नहीं गए हैं.

पुलिस ने हमले की आसपास जगहों पर रहने वाले निवासियों से अपने घरों में ही रहने की अपील की है. संदिग्धों को पकड़ने के लिए पुलिस व्यापक अभियान चला रही है. सैसकैचवान के रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस ने ऐहतियातन तौर पर हिदायत देते हुए ट्वीट किया, “सुरक्षित ठिकानों से बाहर न निकलें और सतर्कता के लिए अपने घर से बाहर न निकलें.”

यह भी पढ़ें: साइरस मिस्त्री के निधन पीएम मोदी समेत इन दिग्गज नेताओं ने जताया दुख

संदिग्धों की तलाश में पुलिस ने कई स्थानों पर चेक-पॉइंट लगाए हुए हैं. साथ ही आने-जाने वालों की भी सख्ती से जांच की जा रही है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अपनी गाड़ियों में किसी को लिफ्ट न दें. जेम्स स्मिथ क्री नेशन में आपातकाल लगा दिया गया है. यहीं उत्तर-पूर्व में वेलडन गांव है, जो यहां के मूलनिवासियों के लिए सुरक्षित है. इस इलाक़े में सभी के मोबाइल पर पुलिस ने अलर्ट भेजा है.

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने इस हमले को भयावह बताया है. ट्रूडो ने कहा, “मैं उन्हें लेकर चिंतित हूं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है और जो इस हमले में ज़ख़्मी हुए हैं.”

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में बाढ़ का कहर, 1000 से ज्यादा लोगों की मौत, 3 करोड़ लोग प्रभावित

रविवार की शाम पुलिस ने प्रेस वार्ता में कहा कि इस हमले में घायलों की संख्या ज़्यादा हो सकती है. पुलिस का कहना है जिनके परिजनों ने घायलों को अस्पतालों में ख़ुद भर्ती करवाया है, वे पुलिस को तत्काल सूचित करें.

रॉयल कनाडियन माउंडेट पुलिस यानी आरसीएमपी के कमांडिग ऑफिसर रोन्डा ब्लैकमोर का कहना है कि कुछ लोगों को दोनों संदिग्धों ने जानबूझकर निशाना बनाया गया होगा और अन्य पर अंधाधुंध हमला किया होगा.