लेखक सलमान रुश्दी (Salman Rushdie) से जुड़ी एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लेखक सलमान रुश्दी पर न्यूयॉर्क के बफेलो के पास चौटाउक्वा में दिए जाने वाले एक लेक्चर से पहले मंच पर आकर किसी ने चाकू से हमला कर दिया. चाकू लगने के बाद सलमान घायल होकर वहीं पर गिर पड़े.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के चलते पतंग समेत बैन हुई चाइनीज चीजें, धारा 144 लागू

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार की सुबह लेक्चर देने से पहले CHQ 2022 कार्यक्रम के लिए मंच पर जाते समय लेखक सलमान पर किसी ने जानलेवा हमला कर दिया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लेखक सलमान रुश्दी की किताब ‘द सैटेनिक वर्सेज’ ईरान में 1988 से बैन है क्योंकि कई मुसलमान इसे ईशनिंदा मानते हैं.

यह भी पढ़ेंः नुपूर शर्मा को मारने की थी तैयारी, ATS ने जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकी को किया गिरफ्तार

द सैटेनिक वर्सेज लिखने के लिए सलमान रुश्दी को ईरान द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी जा चुकी है. बता दें कि ईरान के दिवंगत नेता अयातुल्ला रूहोल्लाह खुमैनी ने एक फतवा जारी किया था, जिसमें रुश्दी की मौत का आह्वान किया गया था. यही नहीं फतवा में रुश्दी को मारने वाले को 3 मिलियन डॉलर से अधिक का इनाम देने की बात भी कही गई थी.

यह भी पढ़ेंः दुनिया भर में मशहूर ये बेबी पाउडर होगा बंद, कंपनी हो गई थी परेशान

ईरान की सरकार की बात करें तो उन्होंने लंबे समय से खुमैनी के फरमान से खुद को दूर कर लिया, परंतु सलमान रुश्दी विरोधी भावना बनी रही. साल 2012 में एक अर्ध-आधिकारिक की ईरानी धार्मिक फाउंडेशन ने लेखक सलमान रुश्दी के लिए इनाम को 2.8 मिलियन डॉलर से बढ़ाकर 3.3 मिलीयन डॉलर कर दिया था. वहीं लेखक रुश्दी ने उस समय उस धमकी को ये कहते हुए खारिज कर दिया था कि इस तरह के इनाम में लोगों की दिलचस्पी का ‘कोई सबूत नहीं’ था, जिसके बाद रुश्दी ने फतवे के बारे में एक संस्मरण, ‘जोसेफ एंटोन’ प्रकाशित किया.