आज के समय में हर इंसान चाहता है कि वह एक दिन करोड़पति बन जाए, लेकिन बहुत कम लोग ही इस सपने को साकार कर पाते हैं. हालांकि कुछ जानकार कहते हैं कि अगर समय रहते यानी सही समय पर सही योजना बनाकर बचत और निवेश (Investment) किया जाए तो करोड़पति आसानी से बना जा सकता है. इस लेख में हम आपको ऐसा अचूक उपाय बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आप अगले 10 साल में करोड़पति बन सकते हैं.

यह भी पढ़ें: APY rule change: जानें क्या है अटल पेंशन योजना और इसमें क्या बड़ा बदलाव हुआ है

बाजार और निवेश के जानकारों ने करोड़पति बनने का जो फार्मूला बताया है वो ये है कि इन्वेस्टमेंट को अनुशासन का हिस्सा बनाने के साथ आप अपनी पहली सैलरी (Salary) को पार्टी में उड़ाने की बजाय सही जगह पर इन्वेस्ट करें. लॉन्ग टर्म में बड़ी रकम बनाने के लिए पहली सैलरी से ही उसका एक हिस्सा निकालकर अलग करते जाए. खर्च करने के मामले में आपको बहुत सावधानी बरतनी चाहिए. ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही सैलरी को हिसाब से खर्च करें. यानी जरूरी खर्चा निकालने के बाद आपके पास जो सैलरी का हिस्सा बचे उसे अच्छे से चुने गए इक्विटीज और बैलेंस फंड में एसआईपी (SIP) करना शुरू कर दें.

यह भी पढ़ें: ये खाने की चीज आपको बना देगी मालामाल, तुरंत शुरू करें ये सुपरहिट Business

जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, एसआईपी में अच्छे रिटर्न के लिए सही फंड का चयन बहुत जरूरी होता है. ऐसे में लगभग 10 साल की अवधि वाले म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) या अन्य इन्वेस्टमेंट बड़े लाभकारी साबित हो सकते हैं. इसके लिए आप किसी एक्सपर्ट फाइनेंस एडवाइजर की सहायता ले सकते हैं. अमीर बनने के दो साधारण और आसान सीक्रेट ये हैं कि ‘जल्दी इन्वेस्टमेंट की शुरुआत करें’ और ‘नियमित तौर पर इन्वेस्टमेंट करें’.

ज्यादातर लोगों को ऊपर बताई गई बातों का पता होता है, लेकिन बहुत ही कम लोग इन पर ध्यान देते हैं. यानी कम लोग ही ये टिप्स जानने के बाद उस पर अमल करते हैं. आसान शब्दों में कहे तो जानते तो सब हैं मगर मानते कम हैं.

यह भी पढ़ें: हल्दी की खेती से हर साल कमा सकते हैं करोड़ों रुपये! बस अपनाएं ये खास ट्रिक

इस तरह बन सकते हैं 10 साल में करोड़पति

एक निश्चित समय सीमा में करोड़पति बनने के सवाल पर मार्केट के जानकार कहते हैं कि अगर एक व्यक्ति हर महीने 40 से 50 हजार रुपये इन्वेस्ट करें तो 10 साल में टोटल इन्वेस्टमेंट लगभग 50 लाख रुपये हो जाएगा. वहीं, इस पर अगर आपको 11 फीसदी का रिटर्न भी मिलता है तो 10 साल में आपका निवेश बढ़कर आसानी से एक करोड़ रुपये के आस पास हो जाएगा. वहीं, 12 प्रतिशत के कंपाउंडिंग इंटरेस्ट के हिसाब से 10 साल में ये बढ़कर एक करोड़ रुपये से कम नहीं होगा. गौरतलब है कि बड़ा अमाउंट तैयार करने के लिए अनुशासन के साथ किया गया इन्वेस्टमेंट अमीर बनाने के लिए सबसे कारगर रहता है जिसमें आपके इंटेलिजेंस की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है.