हर इंसान हर दिन कैलकुलेटर (Calculator) का इस्तेमाल फोन में, लैपटॉप में, डेस्कटॉप में या फिर गैजेट में जरूर करता है. ऐसा हर दिन हिसाब-किताब करने वाले जरूर करते हैं. इसमें व्यापारी सबसे ज्यादा आते हैं जिन्हें मोल-भाव करना होता है, स्टूडेंट्स अपने गणित के गुणा-भाग के लिए इसका उपयोग करते हैं लेकिन शायद ही किसी को पता हो कि कैलकुलेटर को हिंदी में क्या कहते हैं?

यह भी पढ़ें: पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं?

क्या होता है कैलकुलेटर का हिंदी अनुवाद?

कैलकुलेटर को हिंदी में गणक या परिकलक कहा जाता है. हिंदी में अंग्रेजी के बहुत से शब्द हैं जो शामिल हो गए हैं जिसे लोग बोलते तो हैं लेकिन उसका सही उच्चारण या उसकी सही हिंदी किसी को नहीं पता होता है. लोग आम बोलचाल की भाषा में कैलकुलेटर बोलते तो हैं लेकिन अगर उनसे इसका हिंदी अनुवाद पूछ लो तो शायद ही कोई जानकारी रखता हो. ऐसे सवालों से सिर तो घूम जाता है लेकिन ये UPSC के लेवल का सवाल है.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति भवन छोड़ने के बाद जानें रामनाथ कोविंद का नया पता

IAS के इंटरव्यू में ऐसे ही ऊटपटांग सवाल पूछे जाते हैं, अगर आपने जवाब नहीं दिया तो आपका सपना धरा का धरा रह जाता है. इसलिए किसी भी चीज को छोटा नहीं समझिए और हर किसी को बड़ा समझकर उसकी तह तक जाना सीखिए कि आखिर उसे कहते हैं. ऐसे कई शब्द हैं जिनका उपयोग हर दिन की बातचीत में होता है लेकिन उसका हिंदी में मतलब शायद ही उन्हें पता हो.

यह भी पढ़ें: KBC 14 Date and Timing: कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन 7 अगस्त से शुरू

ऐसे कई सवाल हम आपके सामने लेते आएंगे और उसका जवाब भी हम आपको बताएंगे जिसे आप महत्वपूर्ण जानकारी के तौर पर पढ़ते रहें. क्योंकि क्या पता यहां पढ़़ा कोई सवाल आपको बड़ी परीक्षा में पास करवा दे.