Jio 365 Days Plan:  टेलीकॉम कंपनियां (Telecom Company) अपने ग्राहकों के लिए शानदार प्लान्स पेश करती हैं. ग्राहक प्लान्स के बारे में जानकारी के लेने के बाद ही ऐसे प्लान को चुनता है, जो उसके लिए फायदेमंद हो. टेलीकॉम कंपनी जियो  (Jio) अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के प्लान्स पेश करती हैं. यदि आप एक वर्ष तक बिना किसी परेशानी के सर्विस चाहते हैं, तो कंपनी के पोर्टफोलियो में ऐसे तीन प्लान्स उपलब्ध हैं.

यह भी पढ़ें: महज 151 रुपये में Disney+ Hotstar तीन महीने तक फ्री, जानें अन्य फायदे

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जियो के तीनों ही प्लान्स में ग्राहक को एक वर्ष की वैधता नहीं मिलती है. इसमें दो प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं और एक प्लान 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसके अलावा इस प्लान में डेटा, कॉलिंग और SMS के साथ दूसरे फायदे भी मिलते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको जियो के इन रिचार्ज प्लान्स की जानकारी देंगे.

यह भी पढ़ें: OTT का फ्री सब्सक्रिप्शन चाहिए तो जानें JIO का ये प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 84GB डेटा

जियो का 2,545 रुपये वाला प्लान

आजतक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, जियो के इस प्लान में आपको 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसमें ग्राहक को अनलिमिटेड कॉल्स, डेली 1.5GB डेटा और 100 एसएमएस मिलते हैं. इसके अतिरिक्त इस प्लान में जियो सिनेमा, जियो टीवी, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का एडिशनल फायदे मिलते हैं.लेकिन ग्राहक थोड़े और पैसे खर्च करके इससे शानदार प्लान प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Jio के इस धाकड़ प्लान में 3 महीने तक रोज मिलेगा 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कई फायदे

जियो का 2897 रुपये वाला प्लान

अब हम बात करेंगे जियो का 2897 रुपये वाले प्लान के बारे में. इस प्लान में ग्राहक को अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डेटा, रोजाना 100 एसएमएस मिलते हैं. इस प्लान में ऊपर वाले प्लान्स के एडिशन फायदे मिलते हैं. दोनों प्लान में डेटा लिमिट के अतिरिक्त वैधता का भी बड़ा अंतर है. इसमें आपको 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है.

ये प्लान है शानदार ऑप्शन

जियो के 2,999 रुपये वाले प्लान में ग्राहक को टेलीकॉम सर्विसेस के अलावा OTT प्लेटफॉर्म्स का भी एक्सेस मिलता है. 365 दिनों की वैधता के साथ मिलने वाला ये प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, डेली 2.5GB डेटा और 100 SMS के साथ आता है.

यह भी पढ़ें: मुफ्त में मिल रहा Airtel का रिचार्ज कूपन, जानें इस कमाल के ऑफर के बारे में सबकुछ

जियो ऐप्स के कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस के अतिरिक्त ग्राहक को Disney+ Hotstar Mobile का 1 वर्ष का सब्सक्रिप्शन मिलता है. फिलहाल इस प्लान के साथ कंपनी 75GB का बोनस डेटा और कई प्लेटफॉर्म्स के कूपन भी ऑफर कर रही है.