आज के टेक्नोलॉजी(Technology) के दौर में स्मार्टफोन(Smartphone)  बहुत ही
जरूरी चीज हो गई है. हम स्मार्टफोन के बिना नहीं रह सकते हैं. स्मार्टफोन को बचाने के
लिए हम इसके पीछे काफी खर्च करते हैं. कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनके हाथ में स्मार्टफोन नहीं रहता, बार-बार हाथों से गिरता रहता है. और इससे  कभी-कभी स्मार्टफोन की स्क्रीन टूटा जाती है. अगर
आपका भी स्मार्टफोन का स्क्रीन कभी इस तरह से टूटा है तो हम आपको स्मार्ट तरीका
बताएंगे जिससे आप अपनी टूटी स्क्रीन को घरेलू उपाय(Home remedies) से ठीक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर मीडिया प्रॉब्लम से हैं परेशान, तुरंत इस तरीके से कर लें ठीक

टूथपेस्ट का करें इस्तेमाल

अगर आपके स्मार्टफोन में किसी भी तरह
की क्रैक आ गई है तो आप उसे टूथपेस्ट से ठीक कर सकते हैं. आपको अपने फोन के क्रैक
वाले हिस्से पर टूथपेस्ट लगाना है और उसे थोड़ा 
रगड़ना है और फिर थोड़ी देर के लिए छोड़ देना है. कुछ समय बाद आप स्क्रीन
पर लगे टूथपेस्ट को रुई से साफ कर सकते हैं, उसके बाद आपके फोन की स्क्रीन पर आई क्रैक
काफी हद तक ठीक हो चुकी होगी. आप इसे स्क्रीन पर आई  हल्की क्रैक के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Android यूजर्स हो जाएं सावधान! ये 8 Apps चुरा रहे हैं आपकी निजी जानकारी

नेल पॉलिश काम करेगी

एक और घरेलू उत्पाद है जिसके द्वारा
आप अपने फोन में पड़ी क्रैक को ठीक कर सकते हैं, जिसका नाम नेल पॉलिश है. क्रैक को ठीक करने
के लिए आपको क्रैक वाली जगह पर नेल पॉलिश लगानी होगी. नेल पॉलिश लगाने के बाद इसे
कुछ देर सूखने दें, सूखने के बाद इसे किसी तेज रेजर ब्लेड से सावधानी से खुरच कर
हटा दें. इसके बाद इस प्रक्रिया को एक बार फिर से दोहराएं. इसके बाद आप देखेंगे कि
स्क्रीन पर आई क्रैक काफी हद तक ठीक हो चुकी होगी. ऐसे ही कुछ घरेलू नुस्खों को
आजमाकर आप स्मार्टफोन में आई क्रैक को ठीक कर सकते हैं और अपने पैसे बचा सकते हैं.