देश के किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए केंद्र सरकार (Central Government) कई तरह की योजनाएं चलाती है. एक ऐसी ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है. इस योजना को मोदी सरकार ने साल 2019 में शुरू किया था. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PMSNY) के तहत केंद्र सरकार भारत के करोड़ों किसानों (Farmers) को आर्थिक मदद के रूप में एक वर्ष में 6000 रुपये देती है. इस योजना के द्वारा साल में तीन बार 2000 रुपये की किस्त दी जाती है.

यह भी पढ़ें: क्या है फैमली कार्ड, यूपी में लोगों को नौकरी और रोजगार में मिलेगी मदद

10 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11 किस्तें दी जा चुकी हैं. किसान अब 12वीं किस्त की राह देख रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ किसानों को पैसा डबल मिलेगा, उसके पीछे की वजह हम आपको इस लेख में बताएंगे.

यह भी पढ़ें: किसानों के लिए संरक्षित खेती है वरदान, लाभ के साथ मिलेगी लाखों की सब्सिडी

भारत के कई किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्‍त की राशि नहीं आयी थी. इसके पीछे कई बैंक संबंधी कई वजह थी. उन किसानों को अब 12वीं किस्‍त के साथ ही 11वीं किस्‍त के पैसे भी मिल सकते हैं. इस बार उनके अकाउंट में डबल किस्त यानि 2 हजार रुपये की जगह 4 हजार रुपये केंद्र सरकार डालने की व्यवस्था बना रही है.

यह भी पढ़ें: NSC स्कीम में 2 लाख का निवेश करने पर मिलेंगे 2.78 लाख! जानें डिटेल्स

कब आएगा 12वीं किस्त का पैसा?

किसानों को पीएम किसान योजना के तहत साल की पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच में दी जाती है. वहीं दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में जारी की जाती है और तीसरी किस्त की राशि किसानों का अकाउंट में 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच में ट्रांसफर की जाती है. इस बार पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त 31 मई, 2022 को जारी की गई थी. एबीपी न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक. अब ये जानकारी मिल रही है कि 2022 की दूसरी किस्त की राशि 1 सितंबर 2022 को किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी.

यह भी पढ़ें: आर्थिक समस्या दूर करने के लिए सरकार की शानदार योजना, बिना शर्त मिल रहा लोन

इस तरह करें चेक, आ गई किस्त

-सबसे पहले आपको आधि‍कारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा .

-यहां पर आपको राइट साइड (Right Side) फॉर्मर कॉर्नर लिखा दिखेगा. इस पर क्लिक करें.

-अब आप Beneficiary Status पर क्लिक करें और ऐसा करने पर आपको आधार कार्ड नंबर, अकाउंट नंबर, फ़ोन नंबर का विकल्प नजर आएगा.

-इसके बाद आधार नंबर दर्ज कर Get Data पर क्लिक करें.

-ऐसे चेक करें कि आपके द्वारा दर्ज की गयी जानकारियां सही हैं या नहीं. यदि कोई जानकारी सही नहीं है. तो आप उसे ठीक भी कर सकते हैं.