गर्मी के मौसम में मार्केट में कई तरह के कोल्ड ड्रिंक्स मिलने लगते हैं. मगर कोका कोला सबसे पुराना ब्रांड है और इसकी अपनी अलग ही कहानी है. गर्मी में कोका कोला की डिमांड खूब बढ़ती है लेकिन आज हम आपको कोका कोला से जुड़ी ऐसी जानकारी आपको देंगे जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. कोका कोला को एक फार्मासिस्ट John Pemberton ने साल 1886 में एटलांटा में बनाया था. मगर फौज में जाने से पहले वे फार्मेसी में काम करते थे और फौज में रहने के दौरान वे ड्रग्स एडिक्ट हो गए. इसके विकल्प में वे फार्मेसी में रिसर्च करते रहे और बाद में क्या हुआ चलिए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: Health Tips: इन 3 आदतों से बढ़ता है ब्लड प्रेशर, आज ही छोड़ें

क्या है कोका कोला का इतिहास?

John Pemberton ने फौज में रहने के दौरान कई साल मेहनत की लेकिन असफल रहे. इसके बाद उन्हें एक दोस्त फ्रैंक रॉबिन्सन मिला. दोनों ने एक केमिकल कंपनी बनाई और पेम्बर्टन यहां भी उसी ड्रिंक पर काम कर रहा था. साल 1886 को पेम्बर्टन ने इसमें सोडा मिलाकर लोगों को टेस्ट करवाया और ये लोगों को खूब पसंद आई. कोरा अखरोट से कोका पत्ती और कैफीन वाले सिरप का नुस्खा मिलाकर इस डिंक को तैयार किया गया. पेम्बर्टन के साथी फ्रैंक ने इस ड्रिंक का नाम Coca Cola रखा और इसकी शुरुआती कीमत 5 सेंट प्रति गिलास थी. जी न्यूज की एक खबर के मुताबिक, कोकाल कोला को सिरदर्द में आराम के लिए पिया जाता था.

कोका कोला सॉफ्ट ड्रिंक.

साल 1987 में 2300 डॉलर की कीमत देकर अटलांटा के एक फार्मासिस्ट बिनजेसमैन आसा ग्रिग्स कैडलक ने खरीदा. कैडलर ने कोका कोला के बिजनेस को सफल बनाने के लिए लोगों को इसकी लत लगाने का उपाय खोजा. कैडलर ने लोगों को कोका कोला के कूपन फ्री में बांटे और इसके बाद लोगों ने फ्री में इसे खूब पिया. जब लोगों को इसकी लत लगी तो इसका दाम रख दिया गया.

  कोका कोला सॉफ्ट ड्रिंक.

दूसरे विश्व युद्ध में हजारों अमेरिकी सैनिक दूसरे देशों में जब भेजे जा रहे थे तो उस समय कोका कोला के प्रेसिडेंट रॉबर्ट वुड्रफ ने डिसाइड किया कि हर व्यक्ति को 5 सेंट में कोका कोला की बोतल मिलेगी लेकिन सैनिकों पर कंपनी अपनी तरफ से पैसा खर्चेगी. युद्ध के दौरान अमेरिकी सैनिकों ने खूब कोका कोला पिया और उस समय इस ड्रिंक को देशभक्ति से जोड़ा गया था.

यह भी पढ़ें: ये हैं दुनिया की 5 सबसे मंहगी शराब, कीमत करोड़ों में, एक तो हीरों से जड़ी

आपकी जानकारी के लिए बता दें, आज दुनियाभर के 200 से भी ज्यादा देशों में कोका कोला के लगभग 900 प्लांट्स लगे हैं. ऐसा भी कहते हैं कि कोका कोला की कंपन 3900 तरल पदार्थ बनाती है जिसे इंसान अगर हर रोज पीना शुरू करता है तो उसे 9 साल लग जाएंगे.