शादीशुदा लोगों के लिए सरकार ने एक ऐसी स्कीम शुरू की है जिसमें आपको सालाना करीब 72, 0000 रुपये मिल सकता है. ये फायदा आपको उस समय के लिए काम आएगा जब आप या आपका पार्टनर रिटायर्ड हो चुका होगा. ये स्कीम पेंशन के तौर पर आपको फायदा करेगी लेकिन उसके पहले आपको 200 रुपये हर महीने जमा करने होगे. अगर आप इसे 100 रुपये से शुरू करते हैं तो एक साल में 1200 रुपये जमा कर लेंगे. इस योजना को सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना (National Pension System) के तहत शुरू किया है, चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

यह भी पढ़ें: RBI ने रेपो रेट बढ़ाई, जानें आम जनता पर इसका क्या होगा असर

कैसे मिलेगा शादीशुदा लोगों को फायदा?

केंद्र सरकार की तरफ से विवाहित जोड़ों को 72,000 रुपये की वित्तीय मदद प्रदान हो सकती है, हालांकि इसके लिए मैरिड कपल्स को 200 रुपये हर महीने जमा करने होंगे. इस योजना में पंजीकरण कराने के लिए बैंक खाता या जन धन खाता और आधार कार्ड की जरूरत होगी. पंजीकरण की प्रक्रिया कुछ मिनटों में पूरी हो सकती है और इस स्कीम का पंजीकरण कराने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट enps.nsdl.com पर विजिट करना होगा. अगर आपको इसकी जानकारी नहीं है तो पास के इंटरनेट कैफे से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: 8th Pay Commission: 8वां वेतन आयोग आएगा या नहीं? जानें सरकार का निर्णय

कैसे मिलेगी 72,000 की सालाना पेंशन?

अगर किसी व्यक्ति की उम्र 30 साल की है तो उसको इस स्कीम में 100 रुपये हर महीने इन्वेस्टमेंट के तौर पर जमा करना होगा. साल में ये 1200 रुपये हो जाते हैं और इससे 3 सालों में आपके कुल 36 हजार रुपये जमा हो जाएंगे और 60 साल की उम्र के बाद आपको 3000 रुपये महीना प्रतिमाह पेंशन मिलेगी.

यह भी पढ़े: Indian Railways का बड़ा ऐलान, वंदे भारत ट्रेन में नॉन वेज खाने पर लगाई रोक

अगर पति या पत्नी में किसी की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन का आधा यानी 1500 रुपये मिलेगा. अगर पति और पत्नी दोनों इसका हिस्सा हो सकते हैं तो दोनों को मिलाकर 6000 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलेगी और ये साल का 72,000 रुपये होता है.