26 सितंबर सोमवार से शारदीय नवरात्र (Shardiya Navratri) शुरू हो गए हैं. इसमें बड़ी संख्या में लोग व्रत रखते हैं. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने व्रत के भोजन की व्यवस्था की है. नवरात्रि को लेकर देश के 400 स्टेशनों पर विशेष व्रत थाली का इंतजाम किया गया है.

नवरात्रि में जो लोग व्रत रख रहें हैं उनके लिए आईआरसीटीसी ने चार तरह की थाली तैयार की है. इसे ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है. दैनिक जागरण ने अपने रिपोर्ट में बताया की आईआरसीटीसी के जनसंपर्क अधिकारी आनंद कुमार झा ने कहा पहली थाली में फल, एक प्रकार का अनाज पकौड़ा और दही मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Navratri 2022: महालया कब है? जानें इसका असल महत्व और इतिहास

दूसरी प्लेट में आलू करी, दो पराठे और साबूदाने की खीर के साथ एक अलग प्लेट होगी. तीसरी थाली में चार पराठे, साबूदाने की खिचड़ी और तीन तरह की सब्जियां होंगी. चौथी थाली में पनीर पराठा, सिंघाड़े और आलू पराठे के साथ मिलेगा. सभी को बनाने में पूरी साफ-सफाई, शुद्धता के साथ-साथ व्रत के मसालों का भी इस्तेमाल होगा.

यह भी पढ़ें: Navratri 9 days colour: नवरात्रि में किस दिन कौन से रंग के कपड़े पहनने से मां दुर्गा होंगी प्रसन्न, जानें

ऑर्डर कैसे करें

यात्रियों को फास्टिंग प्लेट देने की सुविधा देश के 400 रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध होगी. अगर आप भी यह प्लेट आर्डर करना चाहते हैं तो 1323 नंबर पर कॉल करके ऑर्डर कर सकते हैं. फोन, मोबाइल नंबर, पीएनआर नंबर पर मांगी गई जानकारी देने पर यह प्लेट आपकी सीट पर पहुंच जाएगी और आप अपने फास्ट फूड का स्वाद ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: High Protein Foods: नवरात्रि व्रत में इन 6 चीजों का करें सेवन, नहीं होगी प्रोटीन की कमी

इतने की मिलेगी थाली 

फल, एक प्रकार का अनाज पकौड़ी, दही – 99 रुपये

दो पराठे, आलू की सब्जी, साबूदाना का हलवा – 99 रुपये

चार पराठे, तीन सब्जियां, साबूदाने की खिचड़ी- 199 रुपये

पनीर पराठा, व्रत मसाला, सिंघारा और आलू पराठा – 250 रुपये