भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने विभिन्न बैंकिंक सेवाओं के लिए लगने वाले कई प्रकार के चार्ज में से एक से ग्राहकों को राहत मिली है. बैंक ने अब मोबाइल से फंड ट्रांसफर पर लगने वाले चार्ज को खत्म कर दिया है. भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने कहा है कि USSD सर्विस का प्रयोग करके अकाउंट होल्डर्स अब बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के सरलता से लेनदेन कर सकते हैं. इस बात की जानकारी SBI ने ट्वीट कर दी है.

यह भी पढ़ें: भारत के इस प्लांट में प्लास्टिक के कचरे से बन रहा ईंधन, जानें क्या है पूरा तरीका

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि USSD या अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा का प्रयोग अधिकतर टॉक टाइम बैलेंस या अकाउंट जानकारी चेक करने के लिए और मोबाइल बैंकिंग से लेनदेन के लिए किया जाता है. SBI ने एक ट्वीट कर कहा, ‘मोबाइल फंड ट्रांसफर पर अब SMS शुल्क माफ! यूजर्स अब बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के आसानी से लेनदेन कर सकते हैं.’

यह भी पढ़ें: IRCTC लॉन्च करने जा रही स्वदेश दर्शन टूरिस्ट ट्रेन, कर सकेंगे ज्योतिर्लिंग के दर्शन

जानें किन ग्राहकों को मिलेगा लाभ

भारतीय स्टेट बैंक के इस फैसले से मोबाइल बैंकिंग का प्रयोग करने वाले लाखों ग्राहकों को लाभ मिलेगा. यह सर्विस फीचर फोन पर काम करती है. लिहाजा फीचर फोन वाले ग्राहकों को लाभ होगा.

एसबीआई ने अपने लाखों ग्राहकों के लिए व्हाट्सअप बैंकिंग सर्विस शुरू की है. इस सुविधा की सहायता से अब अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए नेट बैंकिंग (SBI Net Banking) में लॉगिन करने की आवश्यकता नहीं होगी. अकाउंट की पूरी डेटल Whatsapp पर ही मिल जाएगी. भारतीय स्टेट बैंक की Whatsapp Banking Service का फायदा सेविंग अकाउंट होल्डर और क्रेडिट कार्ड (Credit Card) होल्डर उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Indian Railways ने दी खुशखबरी, ट्रेन में यात्रा के दौरान मुफ्त में मिलेगी ये खास सुविधा

इस तरह पूरा करें रजिस्ट्रेशन

-बैंक में पंजीकृत मोबाइल नंबर वाले फोन में मैसेज विकल्प को खोलें.

-मैसेज में WAREG लिखें और स्पेस देकर अपना खाता नंबर डालें.

-अब इस मैसेज को 7208933148 नंबर पर एसएमएस कर दें.

-इसके बाद 90226 90226 नंबर आपको Whatsapp मैसेज मिलेगा.

-इस मैसेज के आने का मतलब है कि आपका पंजीकरण हो गया.

-सर्विस का प्रयोग करने के लिए इस नंबर HI रिप्लाई करना होगा.

-ऐसा करते ही आपके Whatsapp पर सर्विस मेनू खुल जाएगा.

-अब जो डिटेल आपको चाहिए मेनू में उसे सिलेक्ट कर लें.

-मैसेज करके आप अपनी क्वेरी भी टाइप कर सकते हैं.