DDA Housing Scheme 2022; दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने डीडीए फ्लैटों की बुकिंग के इच्छुक लोगों के लिए एक ऑनलाइन आवास योजना शुरू की है. डीडीए आवास योजना 2022 सोमवार 12 सितंबर 2022 को शुरू हुई, जिसके तहत लोगों को ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर फ्लैट्स आवंटित किए जाएंगे. इस नई योजना के अनुसार, लोग जब चाहें डीडीए फ्लैट खरीद सकते हैं और उन्हें अब डीडीए आवास योजनाओं के शुरू होने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. 

यह भी पढ़ें: Post Office की इस धाकड़ योजना में 100 रुपये से शुरू करें निवेश, ऐसे जुड़ेंगे 16 लाख

DDA ने एक ट्वीट कर कहा, “आज से DDA 8500 फ्लैट लॉन्च करके नरेला सब-सिटी के लिए उठाए गए कदमों को आगे बढ़ाया जा रहा है. यह ईडब्ल्यूएस और एलआईजी कैटेगरी के लिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर अपने सपनों का घर पाने का एक अवसर है. ऑनलाइन भुगतान करें और तुरंत अपना फ्लैट रिजर्व करें.” 

डीडीए ने हाल ही में डीडीए फ्लैटों की बिक्री और खरीद के संबंध में एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की, जिसके अनुसार 8500 ईडब्ल्यूएस और एलआईजी फ्लैट लोगों के खरीदने के लिए उपलब्ध हैं. जहां तक कीमत का सवाल है इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नरेला (उत्तरी दिल्ली में स्थित एक तहसील) में ईडब्ल्यूएस फ्लैट 7.91-12.42 लाख रुपये के बीच बेचे जाएंगे, जबकि एलआईजी फ्लैटों की कीमत 18.10-22.80 लाख रुपये के बीच होगी. 

यह भी पढ़ें: PM Kisan Samman Nidhi Yojana की 12वीं किस्त कब आएगी? देखें अपडेट

डीडीए हाउसिंग स्कीम 2022 के शुरुआती पहले चरण में 1,281 फ्लैटों की सूची लोगों को उपलब्ध कराई जायेगी. एक बार जब ये सभी फ्लैट बिक जाएंगे, तो संबंधित अधिकारी लोगों के फ्लैट खरीदने के लिए एक और सूची जारी करेंगे.

यह भी पढ़ें: किसान को PM Kisan Yojana की 12वीं किस्त मिलेगी या नहीं? इस नंबर से करें पता

DDA Housing Scheme 2022: डीडीए फ्लैट्स के लिए आवेदन कैसे करें, जानें पूरा तरीका

सभी इच्छुक लोग जो डीडीए फ्लैट खरीदना चाहते हैं उन्हें नीचे दिए गए प्रॉसेस को फॉलो करना होगा- 

* डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट – eservices.dda.org.in पर जाएं. 

डीडीए आवास योजना 2022 पर सभी महत्वपूर्ण जानकारी देखें. 

अपनी पसंद के अनुसार फ्लैटों का साइज़, स्थान, लेआउट और अन्य जानकारी देख लें.

एक बार जब आप सभी विवरणों से संतुष्ट हो जाएं, तो तुरंत अपना फ्लैट बुक कर लें क्योंकि फ्लैट पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: Tilhan Ki kheti: किसान तिलहन की इन फसलों की करें खेती, होगा बंपर मुनाफा

लोगों को यह याद रखना चाहिए कि फ्लैटों के लिए आवेदन करते समय उन्हें 10,000 रुपये (ईडब्ल्यूएस) और 15,000 रुपये (एलआईजी) आवेदन शुल्क देना होगा. यह राशि बाद में फ्लैट की कुल लागत में जोड़ ली जाएगी. हालांकि, यदि कोई व्यक्ति फ्लैट की बुकिंग कैंसिल करता है, तो आवेदन शुल्क का भुगतान किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा.