Credit Card Benefit: आज के समय में क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करने वाले लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. लेकिन अभी भी बहुत से लोग ऐसे है, जो क्रेडिट कार्ड को फिजूल खर्च मानते हैं. कुछ लोग क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का नाम सुनते ही इससे दूर भागने लगते हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि उन्हें लगता है कि इसके द्वारा वो गलत आदत का शिकार हो सकते हैं. लेकिन कई लोगो को ये नहीं पता होता कि वह क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से हजारों रुपये का अपने खाने का बिल बचा सकते हैं. जी हां, अधिकतर क्रेडिट कार्ड में ये फीचर (Credit Card Feature) होता है, लेकिन लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती है. यदि आप इस फीचर के बारे में नहीं जानते हैं. तो ये खबर आपके बहुत काम की है. तो चलिए आपको बताएंगे किन तरीकों से आप ब्रेक फास्‍ट, लंच और डीनर पर खर्च कम कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Credit Card से UPI पेमेंट करना चाहते हैं तो फॉलो करें ये 5 स्टेप्स, जानें कितना पेमेंट होगा फ्री

फ्री में मिलेगी ये सुविधा

यदि आप फ्लाइट से सफर कर रहे हैं. तो आप क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करें. क्‍योंकि एयरपोर्ट लाउंज पर ये कार्ड बहुत काम का है. आपने देखा ही होगा कि एयरपोर्ट पर लंच, चाय और डीनर अधिक महंगा होता है. तो ऐसे में आपको इन क्रेडिट कार्ड फायदा उठाना चाहिए. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्रेडिट कार्ड से आप इंटरनेशनल (International) और डोमेस्टिक एयरपोर्ट (Domestic Airports) के लाउंज में फ्री एक्‍सेस कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त वहां पर आपको मुफ्त में वाईफाई की सुविधा मिलेगी.

यह भी पढ़ें: Credit Card से EMI भरने वाले रखें इन बातों का ध्यान, वरना होगा भारी नुकसान

जानें कैसे करें इस्तेमाल

यदि आपके पास क्रेडिट और डेबिट कार्ड है. तो आप इसका लाभ उठा सकते हैं. इस कार्ड की मदद से आपको एयरपोर्ट लाउंज में मुफ्त में एंट्री मिल जाएगी. क्‍योंकि कार्ड नेटवर्क कंपनियां लाउंज के साथ टाई अप करके रखती है, जिससे कार्ड होल्‍डर को बढ़िया लाभ मिलता है. ज़ी न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, कई कार्ड केवल डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर ही ये सुविधा देते हैं. तो कुछ कार्ड डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट दोनों पर ही मुफ्त में लाउंज एक्सेस की सुविधा देते हैं.

यह भी पढ़ें: ICICI क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए बुरी खबर, इस पेमेंट पर देना होगा 1 प्रतिशत का चार्ज

ये कार्ड्स पर मिलता है फायदा

एचडीएफसी बैंक मिलेनिया डेबिट कार्ड सबसे अधिक फैमस कार्ड है. एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड और आईसीआईसीआई कोरल रुपे कार्ड पर भी आपको मुफ्त में एक्सेस मिलेगा.