केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों के लिए अच्छी खबर है. सरकार पेंशनभोगियों के लिए नया काम करने जा रही है, जिससे उन्हें हर बार दिक्कतें आती है वह दूर हो जाएगी. दरअसल, केंद्र सरकार पेंशनभोगियों के लिए एक पोर्टल विकसित कर रही है. इस बारे में पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (डीओपीपीडब्ल्यू) की ओर से जानकारी दी गई है.

यह भी पढ़ेंः 1 सितंबर से आम लोगों की और भी बढ़ेगी मुसीबत, कौन-कौन से होनेवाले हैं बदलाव

हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (डीओपीपीडब्ल्यू) के सचिव वी श्रीनिवास ने बताया है कि, पेंशनधारियों को दिक्कत न हो इसके लिए काम किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः मुकेश अंबानी का इंटरनेट मार्केट का गेम चेंजर प्लान, बदल जाएगा पूरा सीन

उन्होंने कहा, इसके लिए डीओपीपीडब्ल्यू एक कृत्रिम मेधा या मशीन लर्निंग सक्षम एकीकृत पेंशनभोगी पोर्टल पर काम कर रहा है.

यह भी पढ़ेंः सिर्फ 100 रुपये के निवेश पर आपको मिलेगी शानदार रकम! निवेश बढ़ाकर कमाएं बंपर मुनाफा

यह पोर्टल डीओपीपीडब्ल्यू पोर्टल – ‘भविष्य’ और विभिन्न बैंकों के पेंशन पोर्टल को जोड़ेगा. इसमें पेंशनभोगियों, सरकार और बैंक के बीच सहज संवाद सुनिश्चित करने के लिए चैट बॉट का विकल्प होगा.

यह भी पढ़ेंः Bank Holidays in September 2022: सितंबर में 13 बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

बता दें, हाल ही में ईपीएफओ ने पेंशनभोगियों के लिए नई सुविधा शुरू की है. इसमें अब पेंशनभोगियों को अपना डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र दाखिल करने के लिए चेहरा पहचान सुविधा की मदद ले सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः गौतम अडानी बने दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स, ऐसा करने वाले पहले एशियाई

जिन्हें जीवन प्रमाण पत्र दाखिल करने के लिए वृद्धावस्था के कारण अपने बायो-मेट्रिक्स (फिंगरप्रिंट और आइरिस) से मिलान करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है वह दूर हो जाएगा.

अब तक लोगों कों अपने-अपने बैंक या डाकघरों में पेंशन के लिए जीवन प्रमाण पत्र फिजकली जमा कराना होता था.