देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) ने मंगलवार को चार नए रिचार्ज प्लान (Recharge Plan) लॉन्च किए हैं. इनमें दो स्मार्ट रिचार्ज पैक और दो रेट कटिंग प्लान शामिल हैं. राहत की बात ये है कि इन चारों प्लांस की कीमत 150 रुपये से कम है. एयरटेल के इन नए प्लांस की कीमत 109 रुपये, 111 रुपये, 128 रुपये और 131 रुपये है. एयरटेल के सभी प्लान खासकर उन लोगों के लिए हैं जो रिचार्ज पर ज्यादा रुपये खर्च नहीं करना चाहते और अपने मोबाइल नंबर को बस एक्टिव रखना चाहते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपको इन सभी प्लांस से जुड़ी जानकारी कंपनी की वेबसाइट पर मिल जाएगी.

यह भी पढ़ें: BSNL ने इन 3 रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी को किया कम, ग्राहकों को लगा झटका

एयरटेल 109 रुपये वाले प्लान के बारे में जानें

एयरटेल का नया 109 रुपये वाला प्लान रेट कटर प्लान है. इस प्लान के तहत ग्राहक को 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसमें आपको 200 एमबी डेटा और 99 रुपये का टाॅक-टाइम मिलेगा. इसके अलावा इस प्लान के तहत लोकल, एसटीडी और लैंडलाइन वॉयस कॉल की कीमत 2.5 पैसे प्रति सेकेंड होगी. वहीं, हर लोकल एसएमएस की कीमत 1 रुपये और एसटीडी एसएमएस की कीमत 1.44 रुपये होगी.

यह भी पढ़ें: जियो के इस प्लान में 2 साल की वैलिडिटी के साथ मिलेगा फोन, जानें डिटेल्स

एयरटेल 111 रुपये वाले प्लान के बारे में जानें

एयरटेल के 111 रुपये वाले स्मार्ट रिचार्ज प्लान में 99 रुपये का टॉक-टाइम और 200 एमबी डेटा मिलता है. ये पैक एक महीने की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान के तहत लोकल, एसटीडी और लैंडलाइन कॉल की कीमत 2.5 रुपये प्रति सेकेंड है. वहीं, लोकल एसएमएस की कीमत 1 रुपये है जबकि एसटीडी एसएमएस की कीमत 1.5 रुपये हैं.

यह भी पढ़ें: Airtel ने पेश किया ये शानदार प्लान, फायदे सुनकर चौंक जाएंगे आप

एयरटेल 128 रुपये वाले प्लान के बारे में जानें

एयरटेल का 128 रुपये वाला नया प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान के तहत लोकल और एसटीडी कॉल्स के लिए 2.5 रुपये प्रति सेकेंड और नेशनल वीडियो कॉल्स के लिए 5 रुपये प्रति सेकेंड चार्ज किया जाएगा. इसके अलावा मोबाइल डेटा के लिए 0.50 रुपये प्रति एमबी चार्ज किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: BSNL का शानदार प्लान, लंबी वैलिडिटी के साथ एक्स्ट्रा खर्च की भी होगी बचत

एयरटेल के 131 रुपये वाले प्लान के बारे में जानें

जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, एयरटेल का 131 रुपये वाला प्लान एक महीने की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान के तहत ग्राहकों को लोकल और एसटीडी कॉल के लिए 2.5 रुपये प्रति सेकेंड और नेशनल वीडियो कॉल के लिए 5 रुपये प्रति सेकेंड चार्ज किया जाता है. इसके अतिरिक्त लोकल एसएमएस की कीमत 1 रुपये है जबकि एसटीडी एसएमएस की कीमत 1.5 रुपये रखी गई है.