आधार कार्ड (Aadhaar Card) हमारी लाइफ का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है. व्यक्ति के जीते जी से लेकर बाद तक में इसकी जरूरत पड़ती है और कोई भी काम हो छोटा या बड़ा आधार कार्ड (Aadhaar Card NRI) लगना अनिवार्य माना जाता है. ऐसे में आधार कार्ड मात्र एक डॉक्यूमेंट (Aadhaar Card Document) नहीं रह जाता है, बल्कि इसकी मदद से ही लोग मोबाइल नंबर से लेकर कार तक की खरीददारी करते हैं. इसके साथ ही साथ भारत सरकार (Indian government) की किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड को मैंडेटरी कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Jeevan Pramaan Patra: डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट का स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं? जानें प्रॉसेस

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आधार कार्ड देश के छोटे बच्चें से लेकर से लेकर बुजुर्ग तक के लिए बनवाया जा सकता है. इसके अतिरिक्त आधार कार्ड एनआरआई के लिए भी बनवाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: GST के नियमों में बड़ा बदलाव, अब इतने रुपये के माल बिक्री पर भी देना होगा बिल

कहां से बनवा सकते हैं आधार कार्ड एनआरआई

कोई भी एनआरआई देश में किसी भी आधार केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकता है. एनआरआई अपनी पूरी डिटेल्स देकर आधार कार्ड बनवा सकता है. इसके साथ ही वह ऑनलाइन सुविधाओं का इस्तेमाल करके आधार अपडेट भी करवा सकता है. लेकिन उसके पास एक वैलिड पासपोर्ट होना चाहिए. यदि जीवनसाथी एनआरआई है. तो एनआरआई का पासपोर्ट बनवाने के लिए डॉक्यूमेंट के रूप में भी भारतीय पासपोर्ट होना आवश्यक है.

यह भी पढ़ें: E-Shram Card धारक जल्द कर लें ये काम, वरना अटक जाएंगे पैसे

आधार कार्ड के लिए NRI कैसे करें आवेदन

-सबसे पहले आप अपने पास के आधार केंद्र पर जाएं और अपने साथ वैध भारतीय पासपोर्ट रखें.

-इनरॉलमेंट फॉर्म में सभी डिटेल्स दर्ज करें.

-आधार इनरॉल करने के लिए ई-मेल आईडी जरुरी है.

-इनरॉलमेंट फॉर्म में ध्यान से पढ़कर डिक्लरेशन साइन करें.

-अपने ऑपरेटर से खुद को NRI के तौर पर इनरॉल करने के लिए कहें.

-अब आप अपने पहचान पत्र के तौर पर पासपोर्ट दें.

-पासपोर्ट ही आपके पता और जन्म तिथि का भी काम कर सकता है.

-अपना बायोमेट्रिक प्रोसेस पूरा करें और इनरॉलमेंट स्लिप प्राप्त करें.

-एक तय समय के भीतर आपको आपका आधार कार्ड मिल जाएगा.