KBC 15 Daily Offline Quiz 28 September 2023, 24×7 Quiz, KBC offline quiz answers today: आईएफएएससी कोड में कितने अंक होते है?

ऑप्शनः

A. 10
B. 11
C. 12
D. 13

उत्तरः B. 11

आईएफएएससी कोड में 11 अंक होते है.

आईएफएससी IFSC कोड का पूरा नाम इंडियन फाइनेंस सिस्टम कोड (Indian Finance System Code) है. IFSC अंकों और अंग्रेजी अक्षरों से मिलकर बना 11 कैरेक्टर का एक यूनिक कोड होता है. जिसमें शुरू के चार अक्षर बैंक के नाम को दर्शाते हैं और पांचवां कैरेक्टर आमतौर 0 होता है. आखिरी के 6 अंक ब्रांच के कोड के बारे में बताते हैं. IFSC का प्रयोग ट्रांजैक्शन के दौरान बैंकों की ब्रांच की पहचान के लिए किया जाता है.

IFSC कोड एक 11-अंकीय अल्फ़ान्यूमेरिक कोड है जिसका उपयोग केंद्रीय बैंक NEFT नेटवर्क के तहत बैंक और बैंक शाखा की पहचान करने के लिए करता है. आईएफएससी कोड का खास इस्तेमाल NEFT, RTGS और Online Fund Transfer करने के लिए किया जाता है.

IFSC कोड ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. कोड मनी ट्रांसफर प्रक्रिया में बिना किसी भी दुविधा के बैंक और उसकी शाखा की आसानी से पहचान करने में मदद करता है. आईएफएससी कोड पैसे ट्रांसफर करने की प्रक्रिया को सरल और तेज बनाता है.

KBC 15 Daily Offline Quiz 28 September 2023 के सारे सवाल

गिदोन सुंडबैक ने किसका पेटेंट कराया था?