रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) दुनिया के 10वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं, इसके बाद इंफ्रास्ट्रक्चर टाइकून गौतम अडानी (Gautam Adani) और उनका परिवार है, जोकि फोर्ब्स की वार्षिक दुनिया की अरबपतियों की सूची (Forbes’ annual world’s billionaires list) में 11वें स्थान पर हैं. स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने इस साल शीर्ष स्थान की रेस में अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस को पछाड़ दिया है.

पृथ्वी के सबसे अमीर लोगों की 36वीं-वार्षिक रैंकिंग में 2,668 अरबपति हैं – एक साल पहले की तुलना में 87 कम. फोर्ब्स के अनुसार, “युद्ध, महामारी और सुस्त बाजार” ने अति-धनी लोगों को प्रभावित किया है. हालांकि, एक हजार अरबपति ऐसे हैं जो पहले की तुलना में अधिक अमीर हैं.

अरबपतियों की सूची में 236 नए धन कुबेर हैं. अमेरिका 735 अरबपतियों की कुल 4.7 ट्रिलियन डॉलर की कमाई के साथ लिस्ट में पहले स्थान पर है. 

रूस और चीन में अरबपतियों की संख्या में नाटकीय गिरावट देखने को मिली है. फोर्ब्स के अनुसार, व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद रूस में पिछले साल की तुलना में 34 अरबपति कम हुए हैं और टेक कंपनियों पर सरकारी कार्रवाई के बाद चीन में 87 अरबपति कम हुए हैं.

यह भी पढ़ें: नीता अंबानी के पास है हीरों से जड़ा हैंडबैग, कीमत जान फटी रह जाएंगी आपकी आंखें

बिजनेस मैगजीन ने बताया कि उसने 11 मार्च 2022 से स्टॉक की कीमतों और विनिमय दरों का इस्तेमाल नेट वर्थ की गणना के लिए किया है.

टॉप-10 भारतीय

1. मुकेश अंबानी (वैश्विक रैंक 10)

2. गौतम अडानी (वैश्विक रैंक 11)

3. शिव नादर (वैश्विक रैंक 47)

4. साइरस पूनावाला (वैश्विक रैंक 56)

5. राधाकिशन दमानी (वैश्विक रैंक 81)

6. लक्ष्मी मित्तल (वैश्विक रैंक 89)

7. सावित्री जिंदल और परिवार (वैश्विक रैंक 91)

8. कुमार बिड़ला (वैश्विक रैंक 109)

9. दिलीप सांघवी (वैश्विक रैंक 115)

10. उदय कोटक (वैश्विक रैंक 129)

सूची में अन्य भारतीयों में अजीम प्रेमजी, बजाज बंधु, राकेश झुनझुनवाला, फाल्गुनी नायर भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के बाद CNG भी हुआ महंगा, 2.5 रुपये की बढ़ोतरी, ताजा रेट देखें