YouTube Shorts: YouTube एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए शॉर्ट्स सेक्शन में नए फीचर (Feature) लाने जा रहा है. यूट्यूब अपने शॉर्ट्स में यूजर्स को वीडियो में 60 सेकंड लंबे म्यूजिक ऐड की सुविधा दे रहा है. YouTube लगातार TikTok को चुनौती दे रहा है. इसके लिए यूट्यूब शॉर्ट्स (YouTube Shorts) लगातार अपने यूजर्स से फीडबैक ले रहा है. कंपनी शॉर्ट्स और क्रिएटर्स दोनों के लिए शॉर्ट्स में कई फीचर ऐड कर रही है.

यह भी पढ़ें: YouTube पर बिना कुछ किए कैसे कमा सकते हैं हजारों रुपये? बस अपना लें ये तरीका

60 सेकंड तक का म्यूजिक कर सकेंगे ऐड 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्लेटफॉर्म जल्द ही वीडियो क्रिएटर्स को 60 सेकंड के कॉपीराइट म्यूजिक को अपने शॉर्ट्स में इस्तेमाल करने की इजाजत देने जा रहा है. यह बताया गया है कि जल्द ही निर्माता अधिकांश ट्रैक्स के लिए 30 – 60 सेकंड के लाइसेंस वाले संगीत का उपयोग करने में सक्षम होंगे. अब जबकि हमने अधिकांश के बारे में बात कर ली है क्योंकि कुछ ट्रैक 15 सेकंड ब्रैकेट तक सीमित होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने कुछ यूजर्स के लिए इस नए फीचर को रोल आउट करना भी शुरू कर दिया है. आने वाले दिनों में कई आईओएस और एंड्रॉइड यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: YouTube Ads से पाना चाहते हैं छुटकारा, तो सेटिंग्स में जाकर करें बस ये छोटी सी चीज

लाइसेंस वाला म्यूजिक इस्तेमाल करने की मिलेगी सुविधा

जब यूट्यूब शॉर्ट्स रिलीज हुआ था, तो शॉर्ट्स ने शुरू में केवल 15 सेकंड के लाइसेंस वाले संगीत का उपयोग करने की अनुमति दी थी. इसके बाद सितंबर महीने में कंपनी द्वारा कहा कि प्लेटफॉर्म पहली बार कंटेंट क्रिएटर्स को लाइसेंस्ड म्यूजिक इस्तेमाल करने की सुविधा देने जा रहा है. यह क्रिएटर्स को कॉपीराइट मुद्दों के बिना अपने वीडियो में लोकप्रिय संगीत ट्रैक्स का उपयोग करने की अनुमति देता है.