व्हाट्सऐप (WhatsApp) दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है. यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए ऐप अपने प्लेटफार्म पर लगातार नए-नए फीचर्स जोड़ते रहता है. कई ऐसे फीचर्स हैं जो व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर तो नहीं है परंतु टेलीग्राम (Telegram) और दूसरे ऐप्स पर मिल जाएंगे. ऐसे ही कुछ फीचर्स व्हाट्सऐप ने अपने प्लेटफॉर्म पर लाने का ऐलान किया है. इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने नए फीचर्स की लिस्ट जारी कर दी है. नए फीचर्स की जानकारी व्हाट्सऐप ने अपने ब्लॉग में दी है. चलिए जानते हैं कि यूजर्स को कौन-कौन से नए फीचर्स मिलने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: बिना स्मार्टफोन के लैपटॉप पर चलाएं WhatsApp, यहां जानें पूरा प्रॉसेस

Communities फीचर

व्हाट्सऐप पर Communities का अलग टैब मिलेगा. इस टैब में यूजर्स के सभी अलग-अलग ग्रुप्स एक अंब्रेला के नीचे आ जाएंगे. इस तरह से लोग पूरी कम्यूनिटी को भेजे गए अपडेट्स को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. कम्यूनिटीज में एडमिन को कई सारे टूल्स मिलेंगे. इसमें यूजर्स को अनाउंसमेंट मैसेज का फीचर भी मिलेगा जो सभी को भेजा जा सकेगा.

व्हाट्सऐप (WhatsApp) कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है जिसमें से कम्यूनिटीज में व्हाट्सऐप ग्रुप्स को शामिल करना भी होगा. यानी कि किसी व्हाट्सऐप ग्रुप को कम्यूनिटी में शामिल किया जा सकता है या नहीं. ये सभी फीचर्स आने वाले दिनों में रोलआउट किए जाएंगे. चलिए आपको बताते हैं यूजर्स को ग्रुप चैट में कौन-कौन से नए फीचर्स मिलने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: Jio के इस प्लान में रोज 2.5GB डेटा के साथ मिलेंगे ये फायदे, जानें डिटेल्स

रिएक्शन

व्हाट्सऐप यूजर्स को इमोजी रिएक्शन का फीचर मिलने वाला है. ये फीचर फिलहाल रोलआउट नहीं हुआ है परंतु आने वाले कुछ दिनों में मिल जाएगा. इस विचार की सहायता से यूजर्स को किसी मैसेज पर रिप्लाई करने के लिए मैसेज करने की आवश्यकता नहीं होगी बल्कि वे ऐसे मैसेज पर रिएक्ट भी कर सकेंगे.

एडमिन डिलीट