अगर आप भी iPhone यूजर हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ पुराने आईफोन डिवाइस जल्द ही व्हाट्सऐप (WhatsApp) को सपोर्ट करना बंद कर सकते हैं क्योंकि एप्पल के हालिया अपडेट में कहा गया है कि व्हाट्सऐप अब कुछ पुराने आईफोंस पर काम नहीं करेगा. WABetaInfo की मानें तो मैसेजिंग ऐप 24 अक्टूबर 2022 से iOS 10 और iOS 11 डिवाइस को सपोर्ट करना बंद कर देगा.

यह भी पढ़ें: WhatsApp चैटिंग में आजमाएं ये शानदार ट्रिक्स, खुशी से उछल पड़ेंगे आप

रिपोर्ट्स की मानें तो व्हाट्सऐप ने उन आईफोन यूजर्स को अलर्ट करना शुरू कर दिया है जो आईओएस 10 या आईओएस 11 वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं. व्हाट्सऐप के यूजर्स को पहले ही सूचना मिल चुकी है कि व्हाट्सएप जल्द ही उनके स्मार्टफोन पर काम करना बंद कर देगा. बता दें कि इस स्थिति में मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल जारी रखने के लिए यूजर्स को अपने आईफोन को अपग्रेड कराना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: इंतजार हुआ खत्म, Twitter में आ गया एडिट बटन, ऐसे कर सकेंगे इस्तेमाल

इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सऐप ने पहले ही घोषणा की थी कि आईफोन यूजर्स के लिए सहायता केंद्र की वेबसाइट पर सेवा का उपयोग जारी रखने के लिए आईओएस 12 या नया होना आवश्यक होगा. इसके अलावा इंस्टेंट मैसेजिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग जारी रखने के लिए एंड्रॉयड उपकरणों के यूजर्स के लिए Android 4.1 या बाद के संस्करण की आवश्यकता है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp ने 23 लाख से अधिक भारतीय अकाउंट्स पर लगाया बैन

बता दें कि आईओएस 10 और आईओएस 11 पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम है और अधिकांश एप्पल फोन में पहले से ही सबसे हालिया अपग्रेड इंस्टॉल हो सकता है. आईफोन को तुरंत अपडेट करना सबसे अच्छा रहेगा यदि ये पहले से नहीं है तो.

यह भी पढ़ें: UPI से एक दिन में कितनी राशि हो सकती है ट्रांसफर, जानें पूरी डिटेल्स

बता दें कि जो लोग नवीनतम iOS संस्करण को प्राप्त करना चाहते हैं वे सेटिंग, जनरल और फिर सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक करें. विशेष रूप से iOS 10 और iOS 11 सॉफ्टवेयर संस्करण आईफोन पर व्यापक रूप से उपयोग नहीं किए जाते हैं. Mashable India के मुताबिक, आईफोन 5 और आईफोन 5c केवल दो आईफोन मॉडल हैं जिन पर इस बदलाव का फर्क पड़ेगा.